उत्तराखण्डराजनीति

कांग्रेस वही वादे करती है, जो निभा सकती होंः डॉ. प्रतिमा

कांग्रेस भाजपा की तरह झूठे व लोक लुभावन जुमलों भरा पुलिंदा पेश नहीं करती

भाजपा प्रवक्ता सुरेश जोशी के बयान पर किया पलटवार
देहरादून। प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता डॉ. प्रतिमा सिंह ने भाजपा प्रवक्ता सुरेश जोशी के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी अपने घोषणा पत्रों में वही वादे किये हैं जो वह निभा सकती है भाजपा की तरह झूठे व लोक लुभावन जुमलों भरा पुलिंदा पेश नहीं करती है।
डॉ. प्रतिमा सिंह ने कहा कि कांग्रेस ने अपने घोषणा पत्र में जिन पांच न्यायों युवा न्याय, नारी न्याय, किसान न्याय, श्रमिक न्याय और हिस्सेदारी न्याय के तहत पच्चीस गारंटियां दी हैं और कांग्रेस पार्टी अपने वादों पर खरी उतर कर दिखायेगी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी अपने वादे के अनुसार 30 लाख सरकारी नौकरियां जो भाजपा सरकारों ने लगभग समाप्त कर दी हैं उन पर बेरोजगारों को नियुक्ति देकर न्याय करेगी। किसानों के हित के लिए एमएसपी को कानूनी दर्जा देगी तथा किसानों की ऋण मॉफी के लिए एक स्थायी कोष का गठन करेगी। फसलों के नुकसान होने पर 30 दिनों के भीतर भुगतान तथा कृषि उपकरणों व अन्य सामान पर जीएसटी की समाप्ति करेगी। श्रमिक वर्ग को अधिकार के तौर पर मु्फ्त आवश्यक डायग्नोस्टिक, दवाएं, उपचार, सर्जरी और पुनर्वास उपचार व पैलिएटिव केयर सुविधा देगी। मनरेगा श्रमिकों को प्रति दिन 400 रूपये की मजदूरी व शहरी क्षेत्र के लिए रोजगार गारंटी अधिनियम। असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों के लिए जीवन और दुर्घटना बीमा तथा मुख्य सरकारी कामों में ठेका प्रथा बंद करेगी। अनुसूचित जाति-जनजाति तथा पिछड़ा वर्ग को आरक्षण का निरंतर लाभ तथा जल-जंगल जमीन का कानूनी हक तथा वनाअधिकार अधिनियम के तहत लम्बित दावों का एक वर्ष के भीतर समाधान करेगी। क्योंकि कांग्रेस पार्टी समाज के अंतिम छोर पर बैठे व्यक्ति के लिए सोचती है भाजपा की तरह कुछ सरमायेदार उद्योगपति साथियों के लिए नहीं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button