CM धामी ने प्रकाश पर्व के अवसर पर प्रदेश वासियों को दी बधाई
कोरोना संक्रमण के लगातार बढ़ते मामलों के बीच दिल्ली के लोगों को बड़ी राहत मिली है। देश में पहली बार दिल्ली में कोरोना रोधी टीके की एहतियाती खुराक को निशुल्क किया गया है। बृहस्पतिवार को दिल्ली सरकार ने आदेश जारी कर कहा है कि 18 से 59 साल की आयु वालों को सरकारी टीकाकरण केंद्रों पर एहतियाती खुराक निशुल्क मिलेगी। हालांकि सरकार ने प्राइवेट टीकाकरण केंद्रों पर रिहायती शुल्क के साथ भी एहतियाती खुराक उपलब्ध रहने का विकल्प भी दिया। साथ ही कोविन वेबसाइट पर भी जानकारी को अपडेट कराया गया है। कोरोना रोधी टीका की दूसरी खुराक लेने के नौ माह पूरे होने के बाद ही एहतियाती खुराक ली जा सकती है।
हाल ही में स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने दिल्ली वालों को निशुल्क एहतियाती खुराक देने की घोषणा की थी। लेकिन विभाग की ओर से लिखित आदेश अब जारी हुए। अभी तक देश के किसी भी राज्य में 18 से 59 साल की आयु वालों को निशुल्क एहतियाती खुराक नहीं मिल रही है। ये प्राइवेट केंद्रों पर जाकर रिहायती शुल्क देकर खुराक ले रहे हैं।
हाल ही में स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने दिल्ली वालों को निशुल्क एहतियाती खुराक देने की घोषणा की थी। लेकिन विभाग की ओर से लिखित आदेश अब जारी हुए। अभी तक देश के किसी भी राज्य में 18 से 59 साल की आयु वालों को निशुल्क एहतियाती खुराक नहीं मिल रही है। ये प्राइवेट केंद्रों पर जाकर रिहायती शुल्क देकर खुराक ले रहे हैं।
सभी जिलों को आदेश जारी, तत्काल नियम लागूस्वास्थ्य विभाग ने 21 अप्रैल से ही दिल्ली में एहतियाती खुराक निशुल्क उपलब्ध कराने का आदेश जारी किया है। इसमें सभी जिलों से टीकाकरण को लेकर व्यवस्थाएं करने और सरकारी केंद्रों पर 18 साल या उससे अधिक सभी आयुवर्ग के लिए एहतियाती खुराक निशुल्क् उपलब्ध कराने के लिए कहा है। अभी तक इन सरकारी केंद्रों पर स्वास्थ्य कर्मी, फ्रंटलाइन वर्कर और 60 वर्ष या उससे अधिक आयु वालों को ही निशुल्क एहतियाती खुराक दी जा रही थी। 18 से 59 साल की आयुवालों के लिए प्राइवेट टीकाकरण केंद्रों पर ही यह खुराक उपलब्ध थी।