Uncategorizedउत्तराखण्डकरिअर

मुख्यमंत्री धामी बोले – बाबा केदार की सौगंध भर्ती घोटाले की कार्रवाई नहीं रुकेगी

रुद्रप्रयाग। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि उत्तराखंड को देश का उत्कृष्ट राज्य बनाने के लिए हमें वर्क कल्चर विकसित करना होगा। एक-दूसरे पर जिम्मेदारी थोपने के बजाय सभी को मिलकर कार्य करना होगा तभी नए मुकाम हासिल किए जा सकेंगे। उन्होंने कहा कि बाबा केदार की सौगंध है भर्ती घोटाले को लेकर की जा रही कार्रवाई नहीं रुकेगी।

सीएम धामी ने कहा कि आरोपियों को बख्शा नहीं जाएगा। आखिरी दोषी की गिरफ्तारी तक हम नहीं रुकेंगे। शनिवार को तिलवाड़ा स्थित गढ़वाल मंडल विकास निगम परिसर में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री धामी ने 14294.18 लाख की योजनाओं का लोकार्पण व 32386.77 लाख के विकास कार्यों का शिलान्यास किया। उन्होंने कहा कि नौकरियों के नाम पर प्रदेश में पहले से लेकर अब तक जो धांधलियां हुई है उसके आरोपियों को किसी भी हाल में नहीं छोड़ा जाएगा।

जनप्रतिनिधियों, आमजन ने सौंपे ज्ञापन में कहा कि भर्ती के नाम पर भ्रष्टाचार एक नासूर है जिसे खत्म करना जरूरी है। सीएम ने विभिन्न विकास योजनाओं में सराहनीय कार्य करने वाले 4 स्वयं सहायता समूह और 37 चयनित पात्रों को पुरस्कृत भी किया। सीएम सैनिक स्कूल की स्थापना पर कुछ नहीं बोले। सीएम ने कहा प्रधानमंत्री का उत्तराखंड से विशेष स्नेह है। इस मौके पर विधायक शैलारानी रावत व भरत सिंह चौधरी ने क्षेत्र की समस्याएं बताई। 

प्रदेश के हित में लागू करेंगे भू-कानून 
मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि उत्तराखंड के हित में भूमि सुधार को लेकर जल्द कानून लागू किया जाएगा। समिति द्वारा उन्हें रिपोर्ट सौंपी गई है जिसका अध्ययन किया जा रहा है। प्रदेश में भूमि की सुरक्षा व आमजन के हित को लेकर यह कानून लागू किया जाएगा। देवस्थानम बोर्ड को भंग करने का फैसला सोच-समझकर लिया गया था।

मुख्यमंत्री ने की घोषणाएं 
मयाली से गुप्तकाशी व भीरी से मक्कू-चोपता मोटर मार्ग को राजमार्ग बनाया जाएगा। 
स्यूंड-धौलसारी-कमेड़ा तीन किमी मोटर मार्ग का निर्माण। 
ऐंटा-पवननगर-थापली-भंगर-कमसाल मार्ग का निर्माण। 
बगुला-भटवाड़ी तीन किमी मार्ग का निर्माण। 
चिलौंड, स्यांसू, तोषी मार्गों के द्वितीय चरण के कार्यों के लिए वित्तीय स्वीकृति।
शहीद राय सिंह बंगारी जीआईसी चमालकोट को इंटर स्तर पर अनुदान। 
तिलवाड़ा-सौंराखाल मोटर मार्ग का हॉटमिक्स। 
डिग्री कॉलेज जखोली को छह विषयों में पीजी की मान्यता देने। 
बछाणस्यू में जिला सहकारी बैंक की स्थापना। 
घेंघड़ में राजकीय हाईस्कूल की स्थापना।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button