Uncategorizedकरिअरदेश
सीबीएसई टर्म-2 10वीं-12वीं की बोर्ड परीक्षाएं 26 अप्रैल से होंगी शुरू
CBSE Term 2 Exam Schedule: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने कक्षा 10वीं की परीक्षाओं के लिए सीबीएसई टर्म-2 की डेट शीट 2021-22 जारी कर दी है। सीबीएसई ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से इस बात की जानकारी दी है।
सीबीएसई की अधिसूचना के अनुसार, छात्र विस्तृत डेट शीट यानी टाइम-टेबल को सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in पर जाकर चेक एवं डाउनलोड कर सकते हैं। सीबीएसई ने बताया है कि परीक्षा की डेटशीट को जेईई मेन परीक्षा को ध्यान में रखते हुए बनाया गया है। सीबीएसई की कक्षा 12वीं की परीक्षा तिथियां जेईई मेन 2022 की तारीखों से नहीं टकराएं, इसका पूरा ध्यान रखा गया है। ताकि विद्यार्थियों का नुकसान न हो।