उत्तरप्रदेशकरिअर

अमेठी जिले में 3,235 करोड़ रुपये निवेश करने के लिए उद्यमियों ने एमओयू पर किए हस्ताक्षर

गौरीगंज (अमेठी)। जिले में खाद्य प्रसंस्करण व ऊर्जा क्षेत्र में 3,235 करोड़ रुपये निवेश करने के लिए उद्यमियों ने एमओयू पर हस्ताक्षर किए हैं। औद्योगिक क्षेत्र में मवेशी, मछली व कुक्कुट पालन में बड़ी धनराशि के निवेश की संभावना है। एमओयू हस्ताक्षर करने वाले निवेशकों के उद्यम स्थापित कराने की कवायद चल रही है।

रोजगार सृजन व आर्थिक विकास कराने के लिए इन्वेस्टर समिट में 177 उद्यमियों ने जिले में कुल 8,001 करोड़ रुपये विभिन्न क्षेत्रों में निवेश करने के लिए एमओयू पर हस्ताक्षर किए हैं। सबसे अधिक 1,678 करोड़ रुपये खाद्य प्रसंस्करण (उद्यान व कृषि उत्पाद), 1,557 करोड़ रुपये ऊर्जा (सोलर, बायो सोलर व एथनॉल आदि) व 1,473 करोड़ रुपये मवेशी, मछली व कुक्कुट पालन में निवेश करने का मन उद्यमियों ने बनाया है। एमओयू पर निवेशकों के हस्ताक्षर होने के बाद जिला प्रशासन उद्यम को धरातल पर उतारने की कवायद में जुटा है।

उद्यमियों को औद्योगिक क्षेत्र त्रिसुंडी, उतेलवा, जगदीशपुर, कौहार व टिकरिया में उपलब्ध भूमि व निर्धारित रेट की जानकारी दी जा रही है। निवेश मित्र व निवेश पोर्टल के माध्यम से उद्यम से संबंधित विभागों द्वारा एनओसी, लाइसेंस व ऋण आदि की भी सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। इससे निवेशकों को कई कार्यालयों का चक्कर लगाने से छुटकारा भी मिला है। उद्यम स्थापित होने पर जिले के युवाओं को बड़ी संख्या में रोजगार का अवसर मिलेगा। वहीं जिले की आर्थिक स्थिति भी मजबूत होगी।

इन क्षेत्रों में होंगे निवेश
क्षेत्र – धनराशि
खाद्य प्रसंस्करण – 1,678 करोड़
ऊर्जा – 1,557 करोड़
मवेशी, मछली व कुक्कुट – 1,473 करोड़
लकड़ी – 1,134 करोड़
कपड़ा/वस्त्र – 636 करोड़
व्यापार और सेवा क्षेत्र – 427 करोड़
डेयरी और दूध आधारित उत्पाद – 329 करोड़
लोहा/इस्पात – 301 करोड़
स्वास्थ्य शिक्षा – 277 करोड़
अन्य विनिर्माण – 189 करोड़

जिले के औद्योगिक क्षेत्रों में खाली भूखंडों का आंकड़ा
औद्योगिक क्षेत्र – भूखंड (एकड़ में)
त्रिसुंडी – 104.83
कौहार – 48.45
जगदीशपुर – 61.48
उतेलवा – 187.83
टिकरिया – 78.93

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button