देशराजनीति

भाजपा का आज दिल्ली में रोड शो, पीएम नरेंद्र मोदी होंगे शामिल, बंद रहेंगे कई रास्ते

नई दिल्ली : भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) आज तीन बजे से संसद मार्ग पर पटेल चौक से जय सिंह रोड जंक्शन तक रोड शो निकालेगी। इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी शामिल होंगे। साथ ही भारी संख्या में लोगों के शामिल होने के संभावना है। दिल्ली ट्रैफिक पुलिस अधिकारियों का कहना है कि रोड शो मार्ग के आसपास के क्षेत्रों में सुचारु यातायात प्रबंधन सुनिश्चित करने के लिए विशेष यातायात व्यवस्था की गई है। दिल्ली पुलिस ने लोगों को सलाह दी है कि अगर जरूरी न हो तो नई दिल्ली में आने से बचें और पर्याप्त समय लेकर चलें।

दोपहर 2.30 से पांच बजे तक ये मार्ग बंद रहेंगे
भाजपा के रोड शो के चलते सोमवार को दोपहर 2.30 बजे से लेकर शाम पांच बजे तक अशोक रोड विंडसर प्लेस से जीपीओ (दोनों कैरिज्वे), जयसिंह रोड, संसद मार्ग, जनपथ से संसद मार्ग तक टॉलस्टॉय मार्ग, रेल भवन गोलचक्कर से संसद मार्ग तक रफी मार्ग, जंतर-मंतर रोड, इम्तियाज खान मार्ग और बांग्ला साहिब लेन बंद रहेगी।
इन मार्गों पर यातायात प्रभावित रहने के आसार
रोड शो के चलते बाबा खड़क सिंह रोड, आउटर सर्किल कनॉट प्लेस, पार्क स्ट्रीट/शंकर रोड, मिंटो रोड, मंदिर मार्ग, बाराखंभा रोड, पंचकुईया रोड, रायसीना रोड, टॉलस्टॉय मार्ग, जनपथ, फिरोजशाह रोड, सुनहरी मस्जिद से रेल भवन गोलचक्कर तक रफी मार्ग, रानी झांसी रोड, डीबीजी रोड, चेम्सफोर्ड रोड, भाई वीर सिंह मार्ग, डीडीयू मार्ग, रंजीत सिंह फ्लाईओवर, तालकटोरा रोड और पंडित पंत मार्ग आदि मार्गों पर ट्रैफिक प्रभावित रहेगा।
यहां से ट्रैफिक परिवर्तित किया जाएगा
रोड शो के चलते गोलडाक खाना गोलचक्कर, गुरुद्वारा रकाबगंज, विंडसर प्लेस गोलचक्कर, रेल भवन गोलचक्कर, आउटर सीसी- संसद मार्ग जंक्शन, रायसीना रोड-जंतर-मंतर रोड जंक्शन, जनपथ- टॉलस्टॉय रोड जंक्शन और टॉलस्टॉय रोड-केजी मार्ग से परिवर्तित किया जाएगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button