बैंक अकाउंट में 2000 रुपये चाहिए तो करना होगा ये काम, वरना भूल जाइए पैसा!

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Samman Nidhi Yojana) के पात्र किसान परिवारों को सरकार द्वारा 6,000 रुपये प्रति वर्ष की वित्तीय सहायती दी जाती है। योजना का उद्देश्य आर्थिक तौर पर कमजोर किसानों को वित्तीय सहायती प्रदान करना है। इसके तहत साल भर में तीन समान किस्तों में यह 6 हजार रुपये किसानों के बैंक खाते में भेजे जाते हैं। यह किस्तें दो-दो हजार रुपये की होती हैं। अभी तक सरकार द्वारा 10 किस्तें भेजी जा चुकी हैं और अब किसानों को 11वीं किस्त का इंतजार है, जो जल्द ही खत्म होने वाला है। 11वीं किस्त को अगले महीने किसानों के बैंक खाते में भेजा जा सकता है।
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 11वीं किस्त के लिए पीएम किसान पंजीकृत किसानों को eKYC करनी जरूरी है। इसे कैसे किया जा सकता है इसके बारे में लेख में जानकारी दी गई है।