बदरीनाथ में बारिश, ऊंची चोटियों पर बर्फबारी, पहाड़ी से गिरे पत्थर, रोके गए 800 यात्री

जोशीमठ: चमोली जनपद में लगातार दूसरे दिन भी दोपहर बाद बारिश हुई। जबकि बदरीनाथ धाम की ऊंची चोटियों के साथ ही हेमकुंड साहिब व अन्य ऊंची चोटियों पर बर्फबारी हुई, जिससे मौसम में ठंडक आ गई है। बदरीनाथ धाम में तीर्थयात्रियों ने बारिश के बीच ही भगवान बदरीनाथ के दर्शन किए।बारिश के कारण लामबगड़ के समीप खचड़ा नाले में पहाड़ी से पत्थर गिरने शुरू हो गए। जिसके चलते पुलिस प्रशासन ने वाहनों की आवाजाही रोक दी। रात साढ़े आठ बजे तक भी पहाड़ी से पत्थर गिरने का सिलसिला जारी था।बारिश के कारण लामबगड़ के समीप खचड़ा नाले में पहाड़ी से पत्थर गिरने शुरू हो गए। जिसके चलते पुलिस प्रशासन ने वाहनों की आवाजाही रोक दी। रात साढ़े आठ बजे तक भी पहाड़ी से पत्थर गिरने का सिलसिला जारी था। पुलिस प्रशासन ने बदरीनाथ धाम जा रहे करीब 800 तीर्थयात्रियों को पांडुकेश्वर बैरियर पर रोक दिया है।
सोमवार को सुबह से ही धूप खिली हुई थी, लेकिन दोपहर बाद अचानक मौसम ने करवट बदली और ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बारिश व बर्फबारी शुरू हो गई। बदरीनाथ धाम में बारिश हुई, जबकि धाम की ऊंची चोटियों पर और हेमकुंड साहिब में बर्फबारी हुई।