उत्तरप्रदेशदेशराजनीति

यूपी की आतिशी कल बनेंगी दिल्ली की नई मुख्यमंत्री, लेंगी सीएम पद की शपथ

महिलाओं में सुषमा स्वराज और शीला दीक्षित के बाद। आतिशी ‘आप’ की एक प्रमुख नेता हैं

नई दिल्ली। दिल्ली की राजनीति में बड़ा बदलाव आया है। अरविंद केजरीवाल के इस्तीफे के बाद आम आदमी पार्टी (AAP) ने आतिशी को दिल्ली की नई मुख्यमंत्री बनाने का फैसला लिया है। राष्ट्रपति की मंजूरी के बाद तारीख तय कर दी गई है।  AAP के विधायक दल की बैठक में यह निर्णय लिया गया, और आतिशी 21 सितंबर (कल) को मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगी। पार्टी के बयान में कहा गया है कि आतिशी के साथ अन्य मंत्री भी शपथ लेंगे। सूत्रों के हवाले से खबर है कि आतिशी के साथ गोपाल राय, कैलाश गहलोत, सौरभ भारद्वाज और इमरान हुसैन कैबिनेट मंत्री पद की शपथ लेंगे. मुकेश अहलावत भी कैबिनेट मंत्री पद की शपथ लेंगे।

आतिशी का यूपी से भी खास कनेक्शन है. आतिशी यूपी के वाराणसी की बहू हैं. 18 साल पहले वाराणसी के लंका क्षेत्र में रहने वाले प्रवीण सिंह से उनकी शादी हुई थी. उनका परिवार आज भी यहीं रहता है.  आतिशी के पति समाज सेवा से जुड़े हुए हैं. आतिशी और प्रवीण की शादी साल 2006 में बनारस में हुई थी. दिल्ली की राजनीति में आने से पहले वो यहीं पर अपने पति के साथ रहती थीं.

‘केवल आप में ही संभव’
आतिशी ने अरविंद केजरीवाल द्वारा उन पर जताए गए भरोसे पर खुशी जताई, हालांकि उनके इस्तीफे से वह दुखी भी हैं। आतिशी ने कहा कि वह विधानसभा चुनावों में जीत हासिल कर अरविंद केजरीवाल को फिर से मुख्यमंत्री बनाने के लिए काम करेंगी। उन्होंने कहा, “दिल्ली के लोकप्रिय मुख्यमंत्री और मेरे गुरु अरविंद केजरीवाल का आभार व्यक्त करती हूं, जिन्होंने मुझे इतनी बड़ी जिम्मेदारी दी। यह केवल ‘आप’ में ही संभव है।”

दिल्ली की तीसरी महिला मुख्यमंत्री
43 साल की आतिशी दिल्ली की तीसरी महिला मुख्यमंत्री बनने जा रही हैं, सुषमा स्वराज और शीला दीक्षित के बाद। आतिशी ‘आप’ की एक प्रमुख नेता हैं और मनीष सिसोदिया के शिक्षा मंत्री रहते हुए उनकी सलाहकार भी रह चुकी हैं। उन्होंने दिल्ली के सरकारी स्कूलों में शिक्षा के सुधार में अहम भूमिका निभाई है। आतिशी पार्टी की स्थापना के समय से ही ‘आप’ से जुड़ी हैं और 2013 के विधानसभा चुनाव के लिए घोषणापत्र समिति की प्रमुख सदस्य रही हैं।

चुनौतियों से भरा कार्यकाल
मार्च 2023 में मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी के बाद आतिशी को दिल्ली कैबिनेट में शामिल किया गया था। अब मुख्यमंत्री बनने के बाद उनके सामने बड़ी चुनौतियां होंगी, क्योंकि वह आगामी विधानसभा चुनावों में AAP का प्रमुख चेहरा होंगी। ‘आप’ ने जल्द ही विधानसभा चुनाव कराने की मांग की है, और आतिशी के नेतृत्व में पार्टी इस चुनावी चुनौती का सामना करेगी।

स्वाति मालीवाल के और भी आरोप

राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल ने आतिशी के माता-पिता पर SAR Geelani से संबंध का भी आरोप लगाया है। स्वाति ने X पर लिखा- “आतिशी मर्लेना के माता पिता के SAR Geelani के साथ गहरे संबंध थे। गिलानी पे आरोप थे कि संसद पे हमले में उनका भी हाथ था। 2016 में उन्होंने अफजल गुरु की याद में दिल्ली के प्रेस क्लब में एक प्रोग्राम किया था। उस प्रोग्राम में आतिशी मर्लेना के माता पिता स्टेज पे गिलानी के साथ थे। इस प्रोग्राम में नारे लगाये गये थे – “एक अफजल मारोगे तो लाखों पैदा होंगे।”, “कश्मीर माँगे आज़ादी”। आतिशी मर्लेना के माता पिता ने “Arrest and torture of Syed Geelani” नाम से लेख लिखे हैं।”

आवाज उठाना मेरी ज़िम्मेदारी- स्वाति मालीवाल

स्वाति मालीवाल ने कहा है कि दिल्ली की सांसद होने के नाते दिल्ली और देश की आवाज उठाना मेरी ज़िम्मेदारी है। मेरी दिल्ली आतंकी अफजल प्रेमी हाथ में जाये और मैं चुप बैठ जाऊँ, हरगिज़ नही होगा। स्वाति ने आगे कहा कि मेरे खिलाफ जो मर्ज़ी बोलो, आतंकी अफजल से रिश्तों पर जवाब देना होगा।

आतिशी का यूपी से भी खास कनेक्शन

आतिशी का यूपी से भी खास कनेक्शन है. आतिशी यूपी के वाराणसी की बहू हैं. 18 साल पहले वाराणसी के लंका क्षेत्र में रहने वाले प्रवीण सिंह से उनकी शादी हुई थी. उनका परिवार आज भी यहीं रहता है.  आतिशी के पति समाज सेवा से जुड़े हुए हैं. आतिशी और प्रवीण की शादी साल 2006 में बनारस में हुई थी. दिल्ली की राजनीति में आने से पहले वो यहीं पर अपने पति के साथ रहती थीं.

उनके पति प्रवीण सिंह भी समाज सेवा से जुड़े हैं. दोनों की मुलाकात समाज सेवा के कार्य करने के दौरान ही हुई, दोनों ने यहां के गाँवों के विकास के लिए कई काम किए. जिसके बाद उन्होंने शादी कर ली.

काशी नगरी से है खास कनेक्शन
आतिशी कि पति प्रवीण सिंह भी काशी के पढ़े-लिखे और बौद्धिक परिवार से आते हैं. आतिसी ने पति के साथ मिलकर गावों के उत्थान, किसानों क और खेतीबाड़ी को बढ़ाने के लिए मिलकर काम किया. वैचारिक समानता की वजह से आतिशी को भी पति से पूरा समर्थन मिला और फिर उन्होंने अरविंद केजरीवाल के साथ अपनी मुहिम को आगे बढ़ाया.

आतिशी मर्लिना ने दिल्ली आईआईटी से इंजीनियरिंग और आईआईएम अहमदाबाद से मैनेजमेंट की डिग्री ली है. उन्होंने दिल्ली से सेंट स्टीफन कॉलेज से पढ़ाई की, जिसके बाद वो समाज से जुड़े काम करती रही है. उनके पति प्रवीण ने भी अपना जीवन समाज सेवा को ही समर्पित कर दिया है.

अरविंद केजरीवाल ने सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिलने के बाद जेल से बाहर आकर अपने इस्तीफा दे दिया है. केजरीवाल ने आतिशी मर्लिना को अपनी ज़िम्मेदारी दी है. आतिशी उनके भरोसेमंद नेताओं में आती हैं. पार्टी की मुश्किल घड़ी में भी वो हमेशा पार्टी के साथ मजबूती से खड़ी नजर आई थीं. यहीं यही नहीं वो दिल्ली कैबिनेट की सबसे हेवीवेट मंत्री भी रही. केजरीवाल के जेल जाने के बाद उन्होंने सबसे ज़्यादा मंत्रालयों की जिम्मेदारी संभाली.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button