खेलविदेश

एशिया कप: बांग्लादेश ने अफगानिस्तान को 89 रन से हराया, सुपर-4 की उम्मीदें कायम

लाहौर: एशिया कप के चौथे मुकाबले में बांग्लादेश ने अफगानिस्तान को 89 रन से हरा दिया। कराची के नेशनल स्टेडियम में रविवार (तीन सितंबर) को मिली इस जीत के साथ ही ग्रुप-बी में बांग्लादेश का खाता खुल गया। उसके दो मैच में अब दो अंक हो गए और सुपर-4 में जाने की उम्मीदें जिंदा हैं। दूसरी ओर, अफगानिस्तान को पहले ही मैच में हार मिली है। उसे अब सुपर-4 में पहुंचने के लिए श्रीलंका के खिलाफ हर हाल में जीत हासिल करनी होगी।

बांग्लादेश ने हासिल की बड़ी जीत

बांग्लादेश ने अफगानिस्तान को 89 रन से हराकर ग्रुप-बी में बड़ी जीत हासिल की है। उसके दो मैच में अब दो अंक हो गए हैं और सुपर-4 की उम्मीदें कायम हैं। दूसरी ओर, अफगानिस्तान को टूर्नामेंट में उसके पहले मैच में हार का सामना करना पड़ा है। टीम के एक मैच में शून्य अंक हैं। ग्रुप राउंड में बांग्लादेश के दोनों मैच हो चुके हैं। वहीं, अफगानिस्तान को एक मुकाबला श्रीलंका से खेलना है। इसी मैच से तय होगा कि ग्रुप-बी से सुपर-4 में कौन सी टीमें जाती हैं। श्रीलंका के एक मैच में दो अंक हैं।

बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन ने मैच में टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया। उनकी टीम इस फैसले को सही साबित किया और 50 ओवर में पांच विकेट पर 334 रन बना दिए। जवाब में अफगानिस्तान की टीम 44.3 ओवर में 245 रन पर सिमट गई। उसके लिए इब्राहिम जादरान ने 75 और कप्तान हश्मतुल्लाह शाहिदी ने 51 रन बनाए। इन दोनों के अलावा किसी भी बल्लेबाज ने देर तक टिकने की हिम्मत नहीं दिखाई। रहमत शाह ने 33 रन बनाए, लेकिन वह अच्छी शुरुआत के बाद आउट हो गए। बांग्लादेश के लिए तस्कीन अहमद ने चार और शोरिफुल इस्लाम ने तीन विकेट लिए। हसन महमूद और मेहदी हसन मिराज को एक-एक सफलता मिली।

मेहदी हसन मिराज और नजमुल हुसैन का शतक
इससे पहले बांग्लादेश के लिए मेहदी हसन मिराज (112) और नजमुल हुसैन शान्तो (104) ने शतक लगाए। श्रीलंका से पहले मैच में मिली पांच विकेट से हार के बाद बांग्लादेश ने अफगानिस्तान के खिलाफ अच्छी शुरुआत की। मेहदी और नजमुल ने तीसरे विकेट केलिए 196 रन जोड़े। यहां मिराज रिटायर्ड हर्ट हो गए। नजमुल के आउट होने से तीसरे विकेट केलिए निभाई गई 215 रन की यह साझेदारी टूटी।

मेहदी-नजमुल ने लगाया वनडे का दूसरा शतक
मोहम्मद नईम (28) और मेहदी ने पहले विकेट के लिए 60 रन जोड़े। यहां अफगानिस्तान ने चार गेंद में नईम और तौहिद (0) के विकेट निकालकर वापसी की कोशिश की, लेकिन मिराज और नजमुल ने बांग्लादेश को न सिर्फ फिर से संभाल लिया बल्कि उसे बड़े स्कोर की ओर पहुंचा दिया। मिराज और नजमुल दोनों ने वनडे में अपना दूसरा शतक लगाया। मिराज की तो यह वनडे में अब तक सर्वश्रेष्ठ पारी रही। मिराज ने 119 गेंद में सात चौके, तीन छक्के लगाए। वह 112 रन पर रिटायर्ड हर्ट हुए। नजमुल ने 105 गेंद में नौ चौकों और दो छक्कों की मदद से 104 रन बनाए।

राशिद-मुजीब नहीं छोड़ पाए प्रभाव
मुश्फिकुर रहीम ने 15 गेंद में 25 और शाकिब ने 18 गेंद में 32* रन बनाकर बांग्लादेश को 334 तक पहुंचाया। अफगानिस्तान के लिए राशिद खान और मुजीब उर रहमान प्रभाव नहीं छोड़ सके। राशिद ने 10 ओवर में 66 रन दिए और कोई विकेट नहीं लिया। मुजीब ने 62 रन पर एक विकेट लिया। मोहम्मद नबी ने भी 10 ओवर में बिना विकेट लिए 50 रन दिए। जवाब में अफगानिस्तान की शुरुआत भी अच्छी नहीं रही। दूसरे ही ओवर में रहमानुल्लाह गुरबाज (1) को शोरिफुल ने आउट कर दिया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button