Uncategorizedउत्तरप्रदेश

पूर्व केंद्रीय मंत्री संजय सिंह समेत 17 के शस्त्र लाइसेंस निरस्त

गौरीगंज (अमेठी)। बार-बार निर्देश के बावजूद तीसरा शस्त्र लाइसेंस सरेंडर नहीं करने पर पूर्व केंद्रीय मंत्री समेत 17 लोगों का लाइसेंस निरस्त कर दिया गया। कई बार लाइसेंस सरेंडर की नोटिस के बावजूद धारकों की ओर से इसमें कोई रुचि नहीं दिखाने के बाद डीएम ने सभी का शस्त्र लाइसेंस निरस्त कर दिया है।

भारत सरकार के गृह मंत्रालय ने तीन वर्ष पूर्व ऐसे सभी लोगों का एक लाइसेंस निरस्त करने का आदेश दिया था जिनके पास तीन शस्त्र लाइसेंस हैं। गृह मंत्रालय की ओर से जारी आदेश पर जिला प्रशासन ने जिले में वैध लाइसेंस पर शस्त्र रखने वालों के नाम फिल्टर किए तो पता चला कि ऐसे लोगों की संख्या पचास से अधिक है जिनके पास तीन शस्त्र लाइसेंस हैं।

सूची फिल्टर करने के बाद जिला प्रशासन ने सभी शस्त्र धारकों को अपना एक शस्त्र थाने में जमा कराते हुए लाइसेंस सरेंडर कराने को कहा था। नोटिस के बाद कई लोगों ने अपने लाइसेंस सरेंडर कर दिए तो कई के लाइसेंस निरस्त कर दिए गए। हालांकि सूचीबद्ध लोगों में कई ऐसे थे जिन्होंने लगातार कहने के बावजूद शस्त्र लाइसेंस सरेंडर नहीं किया था। कई बार नोटिस के बावजूद लाइसेंस सरेंडर न करने पर प्रभारी अधिकारी आयुध/जिला मजिस्ट्रेट ने कई केंद्रीय मंत्री रहे डॉ. संजय सिंह समेत 17 लोगों का शस्त्र लाइसेंस निरस्त कर दिया है।
इन प्रभावशाली लोगों के शस्त्र लाइसेंस निरस्त
नाम – थाना – शस्त्र का प्रकार
डॉ. संजय सिंह – अमेठी – रायफल
अरुण कुमार सिंह – संग्रामपुर – डीबीबीएल
श्यामा देवी – अमेठी – डीबीबीएल
उदय शंकर सिंह – अमेठी – एसबीबीएल
मिथिलेश कुमारी – अमेठी – डीबीबीएल
सुरेंद्र प्रताप सिंह – अमेठी – एसबीएमएल
पवन कुमार सिंह – अमेठी – एसबीबीएल
नरेंद्र कुमार मिश्र – अमेठी – एसबीबीएल
विकास सिंह – मोहनगंज – डीबीबीएल
मो. इस्माइल – मोहनगंज – डीबीबीएल
राजेश सिंह – मोहनगंज – डीबीबीएल
शकील अहमद – शिवरतनगंज – एसबीबीएल
सुरेंद्र बहादुर सिंह – शिवरतनगंज – डीबीबीएल
सिराज अहमद – बाजार शुकुल – डीबीबीएल
हारून खां – बाजार शुकुल – डीबीबीएल
सगीर अहमद – कमरौली – डीबीबीएल
शमीम अहमद – कमरौली – डीबीबीएल
जिला पंचायत अध्यक्ष समेत छह ने किया सरेंडर
नाम – थाना – शस्त्र का प्रकार
अमरावती – अमेठी – एसबीबीएल
यज्ञ नारायण उपाध्याय – अमेठी – डीबीबीएल
घनश्याम चौरसिया – अमेठी – डीबीबीएल
चंद्रमा देवी (न.पं.अ अमेठी) – अमेठी – रायफल
राजेश अग्रहरि (जि.पं.अ.)- अमेठी – एसबीबीएल
इंद्रमणि सिंह – मुसाफिरखाना – एसबीबीएल

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button