Uncategorizedकरिअरखेलदेश

हिमाचल में 1647 पदों और यूपी पुलिस की 534 कॉन्स्टेबल की भर्ती के लिए आवेदन 5 नवंबर तक

हिमाचल प्रदेश में सरकारी नौकरी और यूपी पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए महत्वपूर्ण अपडेट। इस शनिवार, 5 नवंबर 2022 को दो महत्वपूर्ण सरकारी नौकरी भर्तियों के लिए आवेदन प्रक्रिया समाप्त होने जा रही है। पहली भर्ती हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग द्वारा की जा रही है, जिसके अंतर्गत विभिन्न पदों के लिए घोषित 1647 रिक्तियों के सापेक्ष आवेदन आमंत्रित किए जा रहे हैं। दूसरी भर्ती, उत्तर प्रदेश पुलिस में खेल कोर्ट में आरक्षी नागरिक पुलिस (कॉन्स्टेबल सिटीजन पुलिस) की है, जिसके अंतर्गत विभिन्न खेलों के लिए कुल 534 रिक्तियां घोषित की गई हैं। आइए बारी-बारी से इनके विवरण व आवेदन प्रक्रिया के बारे में जानते हैं:-

हिमाचल प्रदेश सरकार के विभिन्न विभागों में 1600 से अधिक पदों और यूपी पुलिस में 500 से अधिक कॉन्स्टेबल पदों के लिए आवेदन शनिवार 5 नवंबर तक सम्बन्धित आधिकारिक वेबसाइट पर किए जा सकते हैं।

हिमाचल प्रदेश में 1647 पदों की भर्ती के लिए 5 नवंबर तक करें अप्लाई

हिमाचल प्रदेश सरकार के उद्योग विभाग, रोपवे एण्ड रैपिड ट्रांसपोर्ट सिस्टम डेवेलपमेंट कॉर्पोरेशन (आरटीडीसी), टेक्निकल एजुकेशन वोकेशनल इंडस्ट्रियल ट्रेनिंग, एचपीएमसी, पंजायती राज, हेल्थ सेफ्टी एण्ड रेगुलेशन, आयुष विभाग, एचपी टूरिज्म डेटेवपमेंट कॉर्पोरेशन लिमिटेड, एचआरटीसी व कई अन्य विभागों में विभिन्न पदों के लिए अधिसूचना 30 सितंबर को जारी की गई थी और इसके बाद से आवेदन आमंत्रित किए जा रहे हैं। इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट, hpsssb.hp.gov.in पर एक्टिव लिंक या नीचे दिए गए डायरेक्ट लिंक से भर्ती अधिसूचना डाउनलोड कर सकते हैं और ऑनलाइन आवेदन पेज पर जा सकते हैं।

यूपी पुलिस (UPPRPB) में खेल कोटे से 534 कॉन्स्टेबल की भर्ती

उत्तर प्रदेश पुलिस में आरक्षी नागरिक पुलिस के 534 पदों पर खेल कोटे से भर्ती के लिए अधिसूचना उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (यूपीपीआरपीबी) ने 28 सितंबर को जारी की थी और आवेदन 1 अक्टूबर से आमंत्रित किए जा रहे हैं। आवेदन की आखिरी तारीख 31 अक्टूबर थी, जिसे बढ़ाकर 5 नवंबर किया गया है। उम्मीदवार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट, uppbpb.gov.in पर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन शुल्क 400 रुपये है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button