अफगानिस्तान: 13 हजार से ज्यादा नवजात शिशुओं की मौत, करीब 95 फीसद आबादी के पास खाने को नहीं
काबुल। अफगानिस्तान में जनवरी से कुपोषण एवं भुखमरी से संबंधित बीमारियों के कारण लगभग 13 हजार नवजात शिशुओं की मौत हो चुकी है। करीब 95 फीसद आबादी के पास खाने को नहीं है और 35 लाख बच्चों को पोषण समर्थन की आवश्यकता है। संयुक्त राष्ट्र ने इस स्थिति को ‘खाद्य असुरक्षा और अप्रत्याशित अनुपात में कुपोषषण संकट’ कहा है।
ह्यूमन राइट वाच (एचआरडब्ल्यू) के वरिष्ठ अधिकारी बिरगिट स्कवार्ज ने एक ट्वीट में कहा है, ‘साल के शुरू होने के समय से अफगानिस्तान में लगभग 13 हजार नवजात शिशुओं की कुपोषण एवं भूख से मौत हो चुकी है। यह औसत रोजाना 170 से ज्यादा शिशुओं का है। देश को सक्रिय सेंट्रल बैंक की आवश्यकता है।’
कई देशों द्वारा भेजी गई मानवीय सहायता के अतिरिक्त इस स्थिति में अफगानिस्तान को संकट से निपटने के लिए एक सक्रिय बैंकिंग प्रणाली की अत्यंत आवश्यकता है। अफगानिस्तान के सेंट्रल बैंक पर प्रतिबंध के कारण अभी तक बड़ा हस्तांतरण या निकासी असंभव बना हुआ है।