अमेठी। अंतरराष्ट्रीय महिला हिंसा उन्मूलन दिवस पर जिला मुख्यालय गौरीगंज पहुंची महिला आयोग उपाध्यक्ष व भाजपा नेता अपर्णा यादव ने संभल में हुई हिंसा पर गंभीर चिंता जताई। चेताया कि योगी सरकार में किसी भी तरह की गुंडई कतई बर्दाश्त नहीं होगी। महिला आयोग उपाध्यक्ष अपर्णा यादव सोमवार सुबह 10 बजे लोक निर्माण विभाग अतिथि गृह पहुंची।
इस दौरान हुई बातचीत में उन्होंने प्रदेश के संभल में धार्मिक स्थल पर हुई हिंसा के मामले को गंभीर बताते हुए कहा कि गुंडई के दम पर अमन-चैन का माहौल बिगाड़ने वालों से प्रदेश सरकार पूरी सख्ती से निपटेगी। किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा। वहीं करहल विधानसभा चुनाव पर पूछे गए सवाल पर चुप्पी साधते हुए कुंदरकी में सपा की हार और भाजपा की जीत पर कहा कि राष्ट्रीय चिंतन की सोच के आधार पर लोगों ने वोट दिया है। उपचुनाव में मिली शानदार जीत सीएम योगी के कुशल नेतृत्व व पार्टी कार्यकर्ताओं के समर्पण का परिणाम है।
कहा कि वर्तमान समय में युवाओं का समाज के प्रति दायित्व विषयक को जल्दी शिक्षा में शामिल करने के लिए प्रदेश सरकार को एक ड्राफ्ट बनाकर सौंपा जाएगा। परिवारों में प्रबोधन क्यों नहीं हो पा रहा है इस पर भी चिंतन करने की जरूरत है।
जिला भ्रमण के दौरान महिला आयोग की उपाध्यक्ष अपर्णा यादव ने जिला अस्पताल के साथ ही महिला आश्रय स्थल वन स्टॉप सेंटर का निरीक्षण कर वहां की व्यवस्थाओं को परखने के साथ ही भर्ती मरीजों व पीड़ित महिलाओं व किशोरियों से बातचीत भी की। उन्होंने जिला अस्पताल के विभिन्न वार्डों में जाकर मुहैया कराई जा रही इलाज की सुविधाओं के बारे में जानकारी प्राप्त की।
महिला आश्रय स्थल वन स्टॉप सेंटर पहुंची आयोग की उपाध्यक्ष ने अभिभावकों से दूर जाने वाली किशोरियों की काउंसलिंग करते हुए चाइल्ड लाइन में हो रहे कार्यों के संबंध में जानकारी भी प्राप्त की। निरीक्षण के बाद लोनिवि अतिथि गृह पहुंची कुछ महिलाओं से भी बातचीत कर उनकी समस्याओं को सुना। इस मौके पर बाल विकास विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी संतोष श्रीवास्तव, जिला प्रोबेशन अधिकारी अनिल कुमार, सीएमओ अंशुमान सिंह सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
वन स्टाॅप सेंटर से बाहर निकलते समय एक पीड़िता ने आयोग उपाध्यक्ष को प्रार्थना पत्र देकर रोना शुरू कर दिया। बताया कि उसने सीएम पोर्टल, पुलिस व अन्य कई जगहों पर अपनी परेशानी बता कर न्याय पाने का प्रयास किया लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। उसने पति पर उत्पीड़ित किए जाने का आरोप लगाया। उपाध्यक्ष ने पीड़िता की परेशानी को सुनकर उचित कार्रवाई करवाने का भरोसा दिलाया।
बच्चों से पढ़वाई किताब, महिलाओं की भरी गोद
जामो (अमेठी)। राज्य महिला आयोग की उपाध्यक्ष अपर्णा यादव ने प्राथमिक विद्यालय भोयें पहुंच कर बच्चों की बीच बैठकर उनसे किताब भी पढ़वाई। उन्होंने बच्चों से पढ़ाई में मन लगाने की बात कहते हुए उनके स्कूल बैग व ड्रेस के बारे में भी पूछने के साथ ही बच्चों को बंटने वाला मध्यान्ह भोजन का स्वाद भी चखा। इस दौरान सरकारी योजनाएं विद्यालय में लागू मिलने पर संतुष्ट जताई। इसके बाद उन्होंने आंगनबाडी केंद्र पर जाकर दो महिलाओं की गोद भराई भी कराई। इस मौके पर जिला कार्यक्रम अधिकारी संतोष श्रीवास्तव, खंड शिक्षा अधिकारी शोभ नाथ यादव सहित अन्य लोग मौजूद रहे।