उत्तरप्रदेशदेशराजनीति
प्रचार के अंतिम दिन अमित शाह ने लगाई पूरी ताकत, अमेठी में कर रहे रोड शो

अमेठी: गृहमंत्री अमित शाह अमेठी में भाजपा प्रत्याशी स्मृति ईरानी के समर्थन में रोड शो कर रहे हैं। प्रचार के अंतिम दिन भाजपा ने पूरी ताकत लगा दी है। इस सीट पर कांग्रेस की तरफ से किशोरी लाल शर्मा मैदान में हैं।
अमित शाह शाम को करीब सवा चार बजे रामलीला मैदान पहुंचे। यहां से समर्थकों की भीड़ के साथ उन्होंने रोड शो शुरू किया है।
अमेठी में प्रचार का आज अंतिम दिन है। 20 मई को यहां मतदान होगा।
पांचवें चरण में सोमवार को होने वाले मतदान में प्रदेश के 14 सीटों पर वोट डाले जाएंगे।
पांचवें चरण में मोहनलालगंज, लखनऊ, रायबरेली, अमेठी, जालौन, झांसी, हमीरपुर, बांदा, फतेहपुर, कौशांबी, बाराबंकी, फैजाबाद, कैसरगंज और गोंडा में वोट डाले जाएंगे।