उत्तरप्रदेश

अमेठी के जिपं अध्यक्ष राजेश कुमार अग्रहरि और जियालाल जी को मिला प्राण प्रतिष्ठा का निमंत्रण

अमेठी। अयोध्या में 22 जनवरी को रामलला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह में जिला पंचायत अध्यक्ष राजेश अग्रहरि व घटकौर मई स्थित कबीर मठ के जियालाल जी महाराज व एक अन्य को आमंत्रण पत्र मिला है। शनिवार को अयोध्या से पहुंचे कार्यकर्ताओं की अलग-अलग टीम ने दोनों जगह निमंत्रण पत्र पहुंचाया। जिला पंचायत अध्यक्ष राजेश कुमार अग्रहरी ने कहा कि राम मंदिर के भव्य प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में शामिल होना उनके लिए सौभाग्य की बात है। जिला पंचायत अध्यक्ष राजेश अग्रहरी ने राम मंदिर निर्माण के लिए सवा करोड़ रुपए की धनराशि अर्पित की है। अयोध्या में 2.98 करोड़ की लागत से बन रहे भव्य प्रवेश द्वार में भी सहयोग कर रहे है। अयोध्या में तीन माह तक चलने वाले भंडारे के लिए उद्योगपति राजेश अग्रहरी ने 50 लाख रुपये कीमत के मसाले के सात वाहन अर्पित किया है।

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ अमेठी के सह विभाग प्रचारक ओम प्रकाश ने बताया कि उन्हें जिला पंचायत अध्यक्ष राजेश अग्रहरि के आमंत्रण पत्र मिलने की जानकारी है।

कांटों पर चलकर तालाब किया पार

1990 में अयोध्या में राम मंदिर आंदोलन में लाखों लोग आंदोलन में कूद पड़े, इसमें अमेठी भी पीछे नहीं रही। जिला पंचायत अध्यक्ष एवं उद्योगपति राजेश अग्रहरि बताते हैं कि शहर के हनुमानगढ़ी से 23 कार सेवक का जत्था निकाला, जिसमें वह भी शामिल थे।
सड़क और मुख्य मार्गों पर पुलिस की कड़ी निगरानी थी। इसके चलते पूरा जत्था पगडंडियों के सहारे निकला। नाला, तालाब, नदी पार करते हुए लोग खेतों की पगडंडी से निकल रहे थे। एक जगह तालाब में अंदर बहुत कांटे थे। उन कांटों पर चलकर कार सेवक तालाब पार किए। रास्ते में पड़ने वाले गांव के लोग रहने और भोजन प्रसाद की व्यवस्था करते थे, और पूरे श्रद्धा भाव से मदद करते थे। उन्होंने कहा कि जब कार्य सेवकों पर गोली बरसाई गई तो वह 100 मीटर की परिधि में थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button