उत्तरप्रदेशकरिअर

अमेठी: परिवहन निगम की बस ट्रक से टकराई, 12 यात्री घायल

मुसाफिरखाना (अमेठी)। लखनऊ से वाराणसी जा रही परिवहन निगम की जनरथ बस रविवार रात कोहरे के बीच खड़े ट्रक से टकरा गई। हादसे में बस पर सवार 12 यात्री घायल हो गए। दुर्घटना के बाद मौके पर पहुंचे पुलिस कर्मियों ने एंबुलेंस की मदद से जिला अस्पताल सुल्तानपुर पहुंचाया। शेष यात्रियों को दूसरी बस से गंतव्य के लिए रवाना किया गया। सूचना पर पहुंचे एआरएम भी मौके पर पहुंचे।

काशी डिपो की परिवहन निगम (जनरथ) बस चालक राय सिंह यादव परिचालक जगदंबा सिंह के साथ सवारी लेकर वाराणसी के लिए रवाना हुए। बस लखनऊ-वाराणसी हाईवे पर मुसाफिरखाना के मझगवां गांव के पहुंची थी कि घने कोहरे के बीच बस खड़े ट्रक से टकरा गई। दुर्घटना के बाद लोगों ने मामले की सूचना पुलिस को देते हुए बचाव कार्य शुरू किया। मौके पर पहुंचे एसएचओ अमर सिंह व चौकी इंचार्ज राजेश कुमार दीक्षित ने लोगों की मदद से घायलों को एंबुलेंस की मदद से जिला अस्पताल सुल्तानपुर पहुंचाया। दुर्घटना के बाद सकुशल बचे यात्रियों को दूसरी बस से गंतव्य के लिए रवाना किया गया।

चौकी इंचार्ज ने बताया कि रात में पहुंचे एआरएम नागेंद्र प्रसाद पांडेय की मौजूदगी में बस व ट्रक को घटनास्थल से हटवा दिया गया। दुर्घटना में गाजीपुर निवासी विपुल कुमार (35), नरेंद्र प्रताप (46), संजय यादव (46) व मऊ निवासी अभिषेक अग्रवाल (26), इंदिरा नगर लखनऊ निवासी राहुल श्रीवास्तव (32) व राजीव कुमार तिवारी (50) तथा आजमढ़ निवासी संतोष यादव (22), जौनपुर के मड़ियाहूं निवासी सैफ अली (24), इफ्तेखार अहमद (26), अंकुर (30), विजय सिंह (42) व वाराणसी के रहने वाले परिचालक जगदंबा सिंह घायल हो गए।
घायलों का जिला अस्पताल में उपचार के बाद चिकित्सकों ने स्वास्थ्य सुधार होने पर दवा देकर घर जाने की अनुमति दी। सूचना पर पहुंचे एआरएम नागेंद्र पांडेय ने बताया कि चालक के मुताबिक बस के सामने एक कार जा रही थी। कार के अचानक रुकने पर बस को बाईं तरफ मोड़ दिया गया, जिससे घटना हो गई। एआरएम ने कहा फिर भी मामले की जांच कराई जाएगी। दुर्घटना के बाद किसी ने थाने में कोई तहरीर नहीं दी है। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि घायलों को अस्पताल पहुंचाने के साथ अन्य को दूसरी बस से घर भेज दिया गया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button