Uncategorizedउत्तराखण्ड

DM की अध्यक्षता में मनसूना में आयोजित जनता दरवार में 52 शिकायतें दर्ज, 15 का मौके पर ही निराकरण

रुद्रप्रयाग: जिलाधिकारी मयूर दीक्षित की अध्यक्षता में मनसूना में आयोजित बहुउद्देशीय शिविर/जनता दरवार में विभिन्न समस्याओं के निस्तारण को लेकर फरियादियों ने प्रार्थना-पत्र दिए। आयोजित शिविर में कुल 52 शिकायतें दर्ज की गई जिनमें 15 शिकायतों का मौके पर ही निराकरण किया गया जबकि शेष शिकायतों के निस्तारण हेतु संबंधित अधिकारियों को प्रेषित किया गया। जिलाधिकारी ने उपस्थित अधिकारियों को प्राप्त शिकायतों का यथाशीघ्र निराकरण करने के निर्देश दिए।

विकास खंड ऊखीमठ के मनसूना में आयोजित जनता दरवार के दौरान नगर पंचायत ऊखीमठ अध्यक्ष ने ओंकारेश्वर मंदिर के समीप क्षेत्र में भू-धंसाव के चलते क्षतिग्रस्त होने पर आवश्यक कार्यवाही करने की मांग की। ग्राम पंचायत बेडुला की प्रधान दिव्या देवी ने तिमली तोक तथा किमांणा के प्रधान संदीप सिंह पुष्पवान ने तिमिलडुंग्री व स्यारपाणी तोक में हो रहे भू-स्खलन पर संबंधित विभागीय अधिकारियों से आवश्यक कार्यवाही किए जाने की मांग की। ग्राम प्रधान गैड राजेश्वरी देवी ने गैड बष्टी से देवरियाताल तक पैदल मार्ग बनवाने व प्राथमिक विद्यालय में अतिरिक्त शिक्षक की तैनाती को लेकर जबकि पूर्व सदस्य जिला पंचायत संगीता नेगी ने राज्य वित्त से स्वीकृत धनराशि के भुगतान कराए जाने हेतु प्रार्थना-पत्र दिया। गडगू के प्रधान विक्रम सिंह नेगी ने मनसूना-गडगू मोटर मार्ग में धीमी गति से चल रहे कार्य में तेजी लाने तथा बेडूला के ग्रामीणों ने जग्गी-बेडूला में एएनएम सेंटर स्वास्थ्य केंद्र के जीर्णोद्धार करने संबंधी प्रार्थना-पत्र दिया। गिरीया के ग्रामीणों ने गांव की सिविल भूमि, वन पंचायत व सीमांकन करने की मांग की। ग्राम प्रधान बुरूवा सरोज देवी ने जल जीवन मिशन योजना के तहत गांव में जलापूर्ति न होने, प्राथमिक विद्यालय बुरूवा की पुरानी बिल्डिंग की जीर्ण-शीर्ण स्थिति तथा जुगासू-बुरूवा मोटर मार्ग निर्माण के तीन वर्ष बीत जाने पर भी ग्रामीणों की भूमि का आंकलन न किए जाने की शिकायत दर्ज की। गडगू निवासी पार्वती देवी ने किसान सम्मान निधि न मिलने बुरूवा निवासी मदन भट्ट ने क्षतिग्रस्त कृषि योग्य भूमि का मुआवजा तथा राऊंलेक निवासी धर्मेंद्र लाल ने बीमारी के चलते आर्थिक सहायता दिलवाए जाने को लेकर प्रार्थना-पत्र दिया।

बहुउद्देशीय शिविर में जिलाधिकारी ने उपस्थित अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि शिविर में जो भी शिकायतें प्राप्त हुई हैं उन शिकायतों का तत्परता व गंभीरता के साथ यथाशीघ्र निराकरण करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि सरकार कि मंशा है कि क्षेत्र की समस्याओं का निराकरण उन्हीं के क्षेत्र में करना है तथा जो भी शिकायतें एवं समस्याएं प्राप्त होती हैं उन पर त्वरित कार्यवाही सुनिश्चित की जाए। उन्होंने यह भी निर्देश दिए हैं कि जो भी विकास परक संचालित हो रही हैं तथा जिन योजनाओं का स्थलीय निरीक्षण किया जाना उनका स्थलीय निरीक्षण कर योजनाओं को शीघ्र से शीघ्र निरीक्षण करना सुनिश्चित करें इसमें किसी भी प्रकार की शिथिलता एवं लापरवाही न बरती जाए। सभी योजनाओं का क्षेत्र में व्यापक प्रचार-प्रसार करें ताकि क्षेत्रीय जनता को योजनाओं का लाभ प्राप्त हो सके। इस अवसर पर विभिन्न विभागों द्वारा अपनी-अपनी योजनाओं के स्टाल लगाए गए थे जिनका जिलाधिकारी द्वारा निरीक्षण किया गया। मनसूना पहुंचने पर स्थानीय ग्रामीणों ने जिलाधिकारी का फूल-मालाओं के साथ जोरदार स्वागत किया।

आयोजित शिविर में नगर पंचायत अध्यक्ष ऊखीमठ विजय राणा, पूर्व जिला पंचायत सदस्य संगीता नेगी, क्षेत्रीय ग्राम प्रधान सहित मुख्य विकास अधिकारी नरेश कुमार, उप जिलाधिकारी ऊखीमठ जितेंद्र वर्मा, जिला विकास अधिकारी मनविंदर कौर, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ. बी. के. शुक्ला, मुख्य शिक्षा अधिकारी यशवंत सिंह चैधरी, तहसीलदार ऊखीमठ दीवान सिंह राणा सहित जल-संस्थान, पेयजल, बाल विकास, कृषि, उद्यान सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी सहित जन प्रतिनिधि एवं क्षेत्रीय जनता मौजूद रही।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button