Uncategorizedउत्तराखण्डधर्म-संस्कृति
चार धाम यात्रा में अब तक 39 तीर्थयात्रियों की मौत
उत्तराखंड में 3 मई से शुरू हुई चार धाम यात्रा को लेकर इस बार तीर्थयात्रियों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है। इस चार धाम यात्रा के दौरान तीर्थयात्रियों की मौतें होने की खबरे भी लगातार सामने आती जा रही है, इस यात्रा के दौरान अब तक 39 तीर्थयात्रियों की मृत्यु हो चुकी है। उत्तराखंड के स्वास्थ्य महानिदेशक डॉ शैलजा भट्ट के अनुसार, चार धाम यात्रा मार्ग पर अब तक 39 तीर्थयात्रियों की मृत्यु हो चुकी है। मृत्यु का कारण उच्च रक्तचाप, हृदय संबंधी समस्याएं और पर्वतीय बीमारी रही है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि, स्वास्थ्य रूप से अयोग्य तीर्थयात्रियों को यात्रा न करने की सलाह दी जाती है।