Uncategorizedदेशराजनीति

हिमाचल में चौथे दिन 38 प्रत्याशियों ने भरा नामांकन

शिमला। विधानसभा चुनाव में नामांकन प्रक्रिया के चौथे दिन प्रदेश में 38 उम्मीदवारों ने नामांकन किया। मंडी जिला में द्रंग से कौल सिंह ठाकुर ने कांग्रेस प्रत्याशी, करसोग से किशोरी लाल ने सीपीआइ (एम), मंडी सदर से परवीन कुमार ने निर्दलीय, बल्ह से प्रेम कुमार ने बसपा, सुंदरनगर से ठाकुर सिंह ने सैनिक समाज पार्टी के उम्मीदवार के रूप में नामांकन किया

कांगड़ा के जवाली से भाजपा प्रत्याशी संजय गुलेरिया, फ़तेहपुर से कांग्रेस से भवानी सिंह पठानिया, बैजनाथ से विशेष ने स्वाभिमान पार्टी, इंदौरा से निर्मल प्रसाद व विजय कुमार ने निर्दलीय, धर्मशाला से राकेश कुमार ने भाजपा, जसवां परागपुर से बिक्रम सिंह ने भाजपा व इसी विधानसभा क्षेत्र से सुरेंद्र सिंह मनकोटिया ने कांग्रेस, नगरोटा से सिकंदर कुमार ने निर्दलीय और देहरा से हरबंस सिंह ने बतौर बसपा प्रत्याशी नामांकन किया। किन्नौर से अनिल कपूर ने बसपा, शिमला जिला में चौपाल से भगत लाल ने बसपा, ठियोग से अमित मेहता ने निर्दलीय व इसी विधानसभा क्षेत्र से जिया लाल ने बसपा, कसुम्प्टी से कुलदीप सिंह तंवर ने सीपीआइ (एम), जुब्बल-कोटखाई से विशाल शांकटा ने सीपीआइ (एम) व इसी विधानसभा क्षेत्र से सुमन कदम ने निर्दलीय, हमीरपुर जिला के बड़सर से इंद्रदत्त लखनपाल ने कांग्रेस, सुजानपुर से रविंदर सिंह डोगरा ने निर्दलीय, सोलन जिला में अर्की से संजय कुमार ने निर्दलीय, दून से रामकुमार ने कांग्रेस व इसी विधानसभा क्षेत्र से हीरा लाल ने निर्दलीय और नालागढ़ से परस राम ने बतौर बसपा प्रत्याशी नामांकन किया।

कुल्लू से सुंदर सिंह ठाकुर ने कांग्रेस, बंजार से सुरेंद्र शौरी ने भाजपा, सिरमौर जिला में शिलाई से बलदेव सिंह ने भाजपा, नाहन से ममता देवी ने निर्दलीय, ऊना जिला में चिंतपूर्णी से बलबीर सिंह ने भाजपा, गगरेट से राजेश ठाकुर ने भाजपा, हरोली से मुकेश अग्निहोत्री ने कांग्रेस, बिलासपुर जिला में घुमारवीं से नंद लाल ने, बिलासपुर से अमरनाथ ने बसपा जबकि लाहुल-स्पीति से रवि कुमार ने कांग्रेस पार्टी से नामांकन दाखिल किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button