Uncategorizedविदेश
दक्षिण कोरिया में 24 घंटों में मिले 37,771 नए कोरोना केस

दक्षिण कोरिया में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। 24 घंटे में वहां 37,771 नए कोरोना मामले मिले हैं, जिससे कुल संक्रमणों की संख्या बढ़कर 17,275,649 हो गई। हालांकि कोरिया रोग नियंत्रण और रोकथाम एजेंसी (केडीसीए) के अनुसार अब कुछ राहत लग रही हैं क्योंकि पिछले दिन यह आंकड़ा 43,286 था।