गढ़वाली फिल्म ‘यु कनु रिश्ता’ के दूसरे दिन के शो का किया शुभारंभ

गढ़वाली फिल्म ‘यु कनु रिश्ता’ के दूसरे दिन के शो का शुभारंभ राजपुर रोड विधानसभा क्षेत्र के विधायक श्री खजान दास ने रिबन काटकर किया। दूसरे दिन भी दर्शकों की खूब भीड़ फ़िल्म देखने उमड़ी। महाशिवरात्रि व्रत का त्यौहार होने के बावजूद आज भी हाउसफुल रहा। विधायक श्री खजान दास ने पूरी ढाई घंटे सिनेमा हॉल में बैठकर फिल्म देखी। इस दौरान कई बार विधायक भावुक भी हुए।