Uncategorizedउत्तराखण्ड
रुद्रपुर: गुलदार के हमले में किसान की मौत
खेत मे गेहूं की कटाई कर रहे एक व्यक्ति की गुलदार के हमले में मौत हो गई। अचानक हुए गुलदार के हमले में लोगों में दहशत बनी हुई है। जानकारी के अनुसार तराई पश्चिमी वन प्रभाग रामनगर के काशीपुर रेंज के जसपुर क्षेत्र के कासमपुर गांव में गेहूं के खेत में गेहूं कटाई चल रही है। आज सुबह खेत मे गेहूं की कटाई चल रही थी। इसी दौरान खेत मे छिपकर बैठे गुलदार ने गेहूं की कटाई कर रहे एक 45 वर्षीय किसान पर अचानक हमला कर दिया। गुलदार के हमले में किसान की मौत हो गई। इसके बाद गुलदार भाग गया। ग्रामीणों ने वन विभाग को घटना की जानकारी दी। ग्रामीणों ने वन विभाग से जल्द से जल्द गुलदार के खौफ से निजात दिलाने की मांग की है।