30 अप्रैल तक चारधाम यात्रा से जुड़े सभी मार्ग करें दुरस्त: आयुक्त गढ़वाल
पौड़ी: आयुक्त गढ़वाल सुशील कुमार ने वीसी के माध्यम से चारधाम यात्रा की तैयारियों के अलावा विकास योजनाओं की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने चारधाम यात्रा को देखते हुए आगामी 30 अप्रैल तक सभी मार्गों को दुरस्त करने के निर्देश संबंधित विभागों के अधिकारियों को दिए। यात्रा रूटों पर डेंजर जोन व लैंड स्लाइड वाले प्रमुख स्थानों को चिह्नित कर उन स्थानों पर जेसीबी व अन्य आवश्यक उपकरणों की व्यवस्था पूर्ण कर ली जाए।कैंप कार्यालय में वीसी के माध्यम से आयुक्त गढ़वाल सुशील कुमार ने चारधाम यात्रा को लेकर अधिकारियों को तय समय के भीतर सभी सुविधाएं पूर्ण करने के निर्देश दिए। कहा कि यात्रा की तैयारियों को लेकर यात्रा रूटों का स्थलीय निरीक्षण किए जा रहे हैं। यात्रियों को सुगम व सुविधाजनक यात्रा देने के लिए हर संभव कार्य किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि इस वर्ष अपेक्षाकृत अधिक यात्रियों के चारधाम यात्रा पर आने के दृष्टिगत सभी तैयारियां पूरी ली जाए।
आयुक्त ने जिलाधिकारी पौड़ी को श्रीकोट स्टेडियम खेल विभाग को हस्तानांतरित करने के निर्देश भी दिए। उन्होंने जिलाधिकारी उत्तरकाशी से डोईवाला-उत्तरकाशी रेल सर्वेक्षण की जानकारी ली तथा रेलवे अधिकारियों के साथ समन्वय स्थापित कर सर्वेक्षण में आ रही समस्याओं को दूर करने को कहा। जिलाधिकारी चमोली को सेवई गांव में जल स्रोत के विवाद का जल्द समाधान करने, जिलाधिकारी टिहरी को कौड़ियाला में नदी के समीप बनाये जा रहे डंपिग एरिया का निरीक्षण करने के निर्देश दिए। वीसी के माध्यम आयोजित बैठक में जिलाधिकारी पौड़ी डा. विजय कुमार जोगदंडे, जिलाधिकारी उत्तरकाशी मयूर दीक्षित, जिलाधिकारी टिहरी इवा श्रीवास्तव आदि मौजूद रहे।