Uncategorizedउत्तराखण्डकरिअर

उत्तराखंड में 26 पीसीएस अफसर पदोन्नत

देहरादून: शासन ने उत्तराखंड सिविल सेवा के 26 अफसरों को पदोन्नत वेतनमान के आदेश जारी कर दिए हैं। ये सभी पीसीएस मुख्य विकास अधिकारी (सीडीओ) पद पर तैनाती के योग्य हो गए हैं। सचिव (कार्मिक एवं सतर्कता) शैलेश बगोली ने वेतनमान बढ़ोतरी के संबंध में आदेश जारी किए हैं

सभी अधिकारी ज्येष्ठ श्रेणी वेतनमान ग्रेड पे 6600 रुपये पर कार्यरत थे। नए आदेश के अनुसार वे श्रेणी 12 में 7600 ग्रेड पे में कार्यभार ग्रहण करेंगे। वेतनमान बढ़ोतरी के बाद ये सभी अधिकारी अब मुख्य विकास अधिकारी पद पर तैनात हो सकेंगे। ये सभी पदोनत्तियां उच्च न्यायालय में विचाराधीन याचिका पारित होने वाले अंतिम निर्णय के अधीन रहेंगी। 
इन पीसीएस अफसरों को मिली तरक्की 

वर्ष 2009 के सीधी भर्ती के पीसीएस अधिकारियों में सादिया आलम, ललित नारायण मिश्र, अशोक कुमार पांडेय, विप्रा त्रिवेदी, अभिषेक त्रिपाठी, शिव कुमार बरनाल, रामजी शरण शर्मा, मो. नासिर, इलागिरि, राहुल कुमार, जय भारत सिंह शामिल हैं। वर्ष 2010 के पदोन्नति जगदीश लाल, वीर सिंह, त्रिलोक सिंह, सुंदर लाल सेमवाल, मोहन सिंह, गिरीश चंद्र गुणवंत, शिवचरण, प्रकाश चंद दुमका, चंद्र सिंह मर्तोलिया, हेमंत कुमार वर्मा, उत्तम सिंह चौहान, हरवीर सिंह, जगदीश चंद्र कांडपाल, चंद्र सिंह (इमलाल) व अशोक कुमार जोशी हैं। 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button