Uncategorizedउत्तराखण्डराजनीति
मैं सीएम रहूँ या नहीं, सबसे पहले पूरा होगा संकल्प पत्र का ये वादा: धामी
उत्तराखंड में भाजपा की जीत के बाद कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि, उत्तराखंड, गोवा, मणिपुर और उत्तर प्रदेश में पार्टी की जीत से यह साफ है कि लोकसभा चुनाव में जनता नरेंद्र मोदी को एक बार फिर प्रधानमंत्री बनाएगी।
बीजेपी प्रदेश प्रभारी प्रह्लाद जोशी ने कहा कि चुनाव से पहले बीजेपी ने जो भी वादे किये हैं, उन्हें पूरा किया जाएगा। वहीं, इस मौके सीएम धामी ने कहा कि प्रदेश में सरकार बनते ही सबसे पहले यूनिफॉर्म सिविल कोड लागू किया जाएगा।
सीएम धामी ने कहा कि मैं भले सीएम रहूं या ना रहूं, लेकिन प्रदेश में सरकार गठन के साथ ही यूनिफॉर्म सिविल कोड का ड्राफ्ट तैयार करके तुरंत प्रभाव से लागू किया जाएगा। यूनिफॉर्म सिविल कोड सभी के लिए समान होगा।