यूपीएससी सिविल सर्विसेज मेंस रिजल्ट घोषित, जानें कब से शुरू होंगे इंटरव्यू
नई दिल्ली: यूपीएससी सिविल सर्विसेज मेंस रिजल्ट घोषित हो चुका है। संघ लोक सेवा आयोग, यूपीएससी (Union Public Service Commission, UPSC) ने सीएसई मुख्य परीक्षा का परिणाम ऑफिशियल वेबसाइट upsc.gov.in पर रिलीज किया है। अब ऐसे में परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार अब आधिकारिक वेबसाइट पर अपना परिणाम ऑनलाइन देख सकते हैं। स्टूडेंट्स की सहूलियत के लिए नीचे आसान स्टेप्स दिए गए हैं, जिनको फॉलो करके भी उम्मीदवार रिजल्ट देख सकते हैं।
सिविल सर्विसेज मेंस रिजल्ट चेक करने के लिए उम्मीदवारों को सबसे पहले संघ लोक सेवा आयोग की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाना होगा।इसके बाद उस होमपेज पर, उस लिंक पर क्लिक करें जिसमें लिखा है – सिविल सेवा मेन्स परीक्षा 2021 परिणाम। अब पीडीएफ फाइल के साथ एक नया पेज खुलेगा।अपना रोल नंबर खोजने के लिए इसके माध्यम से स्क्रॉल करें। यदि आवश्यक हो तो आप यूपीएससी मेन्स परिणाम की एक प्रति भी प्रिंट करके भविष्य के लिए रख सकते हैं।