उत्तराखण्ड
टाटा सूमो के खाई में गिरने से दो लोगों की मौत, 11 लोग घायल
सभी घायलों को गाजा व नरेंद्रनगर अस्पताल भिजवाया
टिहरी: जनपद के तहसील गजा के दुवाकोटी के एक टाटा सूमो के खाई में गिरने से दो लोगों की मौत हो गई, और 11 लोग घायल हो गए। सभी घायलों को गजा रेफर किया गया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आज प्रातः 9-30 बजे थाना नरेंद्र नगर पर सूचना प्राप्त हुई कि चौकी गजा से 3 किलोमीटर दूर दुआकोटी धार से एक वाहन खाई में गिर गया है। इस सूचना पर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची तो एक वाहन वाहन UK 07 TA 0530 दुआकोटी धार से करीब 150 मीटर खाई में गिरा था। वाहन में 13 व्यक्ति सवार थे जिसको स्थानीय पुलिस व स्थानीय जनता की मदद से 108 के माध्यम से सरकारी अस्पताल गाजा व नरेंद्रनगर अस्पताल भिजवाया गया घटना में 2 व्यक्तियों की मृत्यु हो गई व 11 व्यक्ति घायल हो गए।