Uncategorizedकरिअरदेश

Gold Price Today: सोने के रेट में रोज हो रहा इजाफा, आज फिर बढ़ गए दाम

नई दिल्ली। बुधवार 2 मार्च को सोना और चांदी के भाव में जबरदस्त तेजी आई। IBJA की वेबसाइट के अनुसार, आज सुबह (Gold Am Rate) के कारोबार में 24 कैरेट वाला सोना 871 रुपये की बढ़ोतरी के साथ 51567 रुपये प्रति दस ग्राम हो गया। चांदी के भाव की बात करें तो यह भी सुबह के कारोबार में 1672 रुपये उछलकर 67030 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई।

सोमवार शाम को सोने की कीमत बढ़ गई। इसके अलावा चांदी में भी तेजी दर्ज की गई। इस बढ़ोतरी का कारण पश्चिमी देशों द्वारा यूक्रेन पर हमला करने के लिए रूस पर प्रतिबंध लगाने के बाद महंगाई की चिंताएं हैं। पिछले कारोबार में सोना 50,148 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। चांदी भी 775 रुपये की तेजी के साथ 65,557 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई, जो पहले 64,812 रुपये प्रति किलोग्राम थी।

रूस और यूक्रेन के बीच बढ़ते तनाव के कारण कच्चे तेल की कीमतों में तेजी के चलते रुपया बुधवार को शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 49 पैसे टूटकर 75.82 पर आ गया। अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में डॉलर के मुकाबले रुपया 75.78 पर खुला। फिर यह और गिरकर 75.82 पर आ गया जो पिछले बंद भाव के मुकाबले 49 पैसे की गिरावट को दर्शाता है। रुपया सोमवार को पिछले सत्र में 75.33 पर बंद हुआ था। इस बीच छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.01 प्रतिशत बढ़कर 97.41 पर था। विदेशी मुद्रा कारोबारियों ने कहा कि विदेशी पूंजी की निरंतर निकासी, घरेलू शेयर बाजार में कमजोर रुख और कच्चे तेल की कीमतों में तेजी से निवेशकों की धारणा प्रभावित हुई।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button