
रायपुर । दक्षिण अफ्रीका ने दूसरे वनडे में भारत को चार विकेट से हरा दिया। बुधवार को रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम पर खेले गए मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने विराट कोहली और ऋतुराज गायकवाड़ के शतकों की मदद से 50 ओवर में पांच विकेट पर 358 रन बनाए थे। जवाब में दक्षिण अफ्रीका की टीम ने एडेन मार्करम के शतक और मैथ्यू ब्रिट्जके तथा डेवाल्ड ब्रेविस के अर्धशतकों की सहायता से 49.2 ओवर में छह विकेट खोकर 362 रन बनाए और मुकाबला अपने नाम कर लिया। इस जीत के साथ मेहमानों ने भारत से तीन वनडे मैचों की सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली। अब दोनों टीमें 6 दिसंबर को विशाखापत्तनम में आखिरी और निर्णायक मुकाबले में आमने-सामने होंगी।
भारत के खिलाफ लक्ष्य का पीछा करते हुए दक्षिण अफ्रीका का स्कोर 210 रन के पार पहुंच गया है। दक्षिण अफ्रीका के लिए डेवाल्ड ब्रेविस और मैथ्यू ब्रिट्जके क्रीज पर मौजूद हैं।
हर्षित राणा ने एडेन मार्करम को आउट कर दक्षिण अफ्रीका को तीसरा झटका दिया। मार्करम शानदार बल्लेबाजी कर रहे थे और शतक लगा चुके थे, लेकिन 98 गेंदों पर 10 चौकों और चार छक्कों की मदद से 110 रन बनाकर आउट हो गए।
एडेन मार्करम ने 88 गेंदों पर शतक लगा दिया है। मार्करम शानदार बल्लेबाजी कर रहे हैं जिसकी मदद से दक्षिण अफ्रीका ने 27 ओवर की समाप्ति के बाद दो विकेट पर 177 रन बनाए हैं। टीम को अब जीत के लिए 182 रन बनाने हैं। मार्करम का ओपनर के तौर पर यह पहला शतक है।
एडेन मार्करम की शानदार बल्लेबाजी जारी है और वह शतक लगाने के करीब पहुंच गए हैं। दक्षिण अफ्रीका का स्कोर 170 के पार चला गया है।
दक्षिण अफ्रीका ने दूसरे वनडे में भारत को चार विकेट से हरा दिया। बुधवार को रायपुर में खेले गए मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने 50 ओवर में पांच विकेट पर 358 रन बनाए थे। जवाब में दक्षिण अफ्रीका की टीम ने 49.2 ओवर में छह विकेट खोकर 362 रन बनाए और मुकाबला अपने नाम कर लिया।




