
नई दिल्ली। भारत-रूस शिखर सम्मेलन के तहत रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन आज शाम भारत पहुंचेंगे, जहां परमाणु ऊर्जा सहयोग पर एक बड़े करार की उम्मीद है। उनकी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से कल शिखर वार्ता प्रस्तावित है। इसी बीच, भारत-यूरोपीय संघ मुक्त व्यापार समझौता वार्ता भी निर्णायक मोड़ पर पहुंच गई है। 40 सदस्यीय यूरोपीय संघ की टीम दिल्ली पहुंच चुकी है और 23 में से 11 चैप्टर पर सहमति बन चुकी है।




