उत्तराखण्ड
दून में छात्रा की हत्या : आरोपित चंदा जमा कर भरता था कॉलेज की फीस
देहरादून। देहरादून में सहस्रधारा रोड स्थित सिद्धार्थ ग्रुप आफ इंस्टीट्यूशन के बाहर छात्रा वंशिका की उसके साथ पढ़ने वाले छात्र ने सरेआम गोली मारकर हत्या कर दी। जानकारी के मुताबिक वह छात्रा को जबरन बाइक पर बैठाने का प्रयास कर रहा था, इन्कार करने पर आरोपित ने घटना को अंजाम दिया। आरोपित बाइक व कट्टा घटनास्थल पर छोड़कर मौके से फरार हो गया था। जिसे पुलिस ने शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया है।
वंशिका बंसल (20 वर्ष) हरिद्वार के ज्वालापुर स्थित द्वारिका विहार की रहने वाली थी और देहरादून में डी-फार्मा की पढ़ाई कर रही थी। वह कालेज के ही हास्टल में रहती थी। आरोपित आदित्य तोमर निवासी सुंदरवाला, रायपुर उसी की कक्षा में पढ़ता है।