KKR vs SRH IPL 2022: हैदराबाद के जीत की हैट्रिक, राहुल त्रिपाठी की तूफानी पारी से कोलकाता पस्त
नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग के 15वें सीजन के 25वें मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स का सामना सनराइजर्स हैदराबाद के साथ मुंबई के ब्रेबोन स्टेडियम में हुआ। इस मैच में हैदराबाद के कप्तान केन विलियमसन ने टास जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। कोलकाता ने पहले बल्लेबाजी करते हुए नितीश राणा के अर्धशतक और आंद्रे रसेल की नाबाद 49 रन की पारी के दम पर 20 ओवर में 8 विकेट पर 175 रन बनाए। जवाब में राहुल त्रिपाठी और एडेन मारक्रम की तूफानी फिफ्टी के दम पर टीम ने 17.5 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर जीत हासिल कर ली। यह टीम की लगातार तीसरी जीत है।Ads by Jagran.TVहैदराबाद की पारी, त्रिपाठी-मारक्रम की फिफ्टीकोलकाता से मिले 176 रन के लक्ष्य पीछा करते हुए टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही। पिछले दो मुकाबले में पावरप्ले में विकेट ना गंवाने वाली टीम को 3 रन पर अभिषेक शर्मा के रूप में झटका लगा। पैट कमिंस ने उनको क्लीन बोल्ड कर वापस भेजा। कप्तान केन विलियमसन को आंद्रे रसेल ने 17 रन के स्कोर पर बोल्ड कर वापस भेजा। शानदार फार्म में चल रहे राहुल त्रिपाठी ने इस मैच में भी दमदार शाट्स लगाए। महज 21 गेंद पर 4 चौके और इतने ही छक्के जमाते हुए पचास रन पूरे किए। 37 गेंद पर 4 चौके और 6 छ्क्के की मदद से 71 रन की शानदार पारी खेलकर त्रिपाठी आउट होकर वापस लौटे। 31 गेंद पर 5 चौके और 2 छ्क्के जड़ते हुए एडेन मारक्रम ने अपने पचास रन पूरे किए। केकेआर की पारी, नितीश राणा का अर्धशतककेकेआर के लिए पहला मैच खेलने वाले आरोन फिंच ने निराश किया और सिर्फ 7 रन की पारी खेलकर जानसेन की गेंद पर अपना विकेट गंवा बैठे। कोलकाता का दूसरा विकेट वेंकटेश अय्यर के रूप में गिरा जो टी नटराजन की गेंद पर 6 रन बनाकर बोल्ड हो गए तो वहीं नटराजन ने ही सुनील नरेन को 6 रन पर कैच आउट करवाकर पवेलियन का रास्ता दिखा दिया। टीम के कप्तान श्रेयस अय्यर 28 रन बनाकर आउट हो गए। उन्हें तेज गेंदबाज उमरान मलिक ने क्लीन बोल्ड कर दिया। शेल्डन जैक्सन को उमरान मलिक ने 7 रन पर कैच आउट करवा दिया।पैट कमिंस को 3 रन पर भुवी ने कैच आउट करवा दिया। अमन हकीम खान ने 5 रन पर अपना विकेट गंवा दिया।आंद्रे रसेल ने 25 गेंदों पर 4 छक्के व 4 चौकों की मदद से नाबाद 49 रन बनाए तो उमेश यादव एक रन बनाकर नाबाद रहे। हैदराबाद की तरफ से टी नटराजन ने तीन विकेट लिया और सबसे सफल गेंदबाज रहे। सुंदर की जगह सुचिथ को मिला मौका, रहाणे हुए बाहर आरोन फिंच टीम मेंहैदराबाद ने अपनी प्लेइंग इलेवन में एक बदलाव किया और चोटिल वाशिंगटन सुंदर की जगह अंतिम ग्यारह में जगदीश सुचिथ को मौका दिया गया। वहीं केकेआर ने तीन बदलाव किए और अजिंक्य रहाणे को टीम से बाहर कर दिया गया। उनकी जगह आरोन फिंच को बतौर ओपनर मौका दिया गया जबकि अमन हकीम खान और शेल्डन जैक्सन को भी अंतिम ग्यारह में शामिल किया गया। केकेआर की प्लेइंग इलेवनआरोन फिंच, वेंकटेश अय्यर, श्रेयस अय्यर (कप्तान), नितीश राणा, आंद्रे रसेल, शेल्डन जैक्सन (विकेटकीपर), पैट कमिंस, सुनील नरेन, उमेश यादव, अमन हकीम खान, वरुण चक्रवर्ती। हैदराबाद की प्लेइंग इलेवनअभिषेक शर्मा, केन विलियमसन (कप्तान), राहुल त्रिपाठी, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), एडेन मार्कराम, शशांक सिंह, जगदीश सुचिथ, भुवनेश्वर कुमार, मार्को जानसेन, उमरान मलिक, टी नटराजन।