बुलंदशहर में खूनी संघर्ष: जमीन विवाद में पूर्व विधायक के भतीजे की पीट-पीटकर हत्या, कई थानों की फोर्स तैनात

बुलंदशहर । उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जनपद के कोतवाली देहात क्षेत्र के गांव ग्यासपुर के निकट रविवार देर शाम को जमीन के विवाद ने खूनी रूप ले लिया। बाग की पैमाइश के दौरान हुए हिंसक संघर्ष में दबंगों ने बसपा के पूर्व विधायक मरहूम हाजी अलीम के भतीजे सूफियान (43) की पीट-पीटकर हत्या कर दी। इस हमले में उनका बड़ा भाई अकरम (45) भी गंभीर रूप से घायल हो गया। वारदात के बाद इलाके में सनसनी फैल गई और जिला अस्पताल में हजारों की भीड़ जमा हो गई। तनाव को देखते हुए कई थानों का पुलिस बल तैनात किया है।
लाठी-डंडों और धारदार हथियार से किया गया हमला
कोतवाली देहात क्षेत्र के गांव नीमखेड़ा के समीप स्थित एक बाग की भूमि को लेकर काफी समय से विवाद चल रहा था। रविवार को पूर्व विधायक के भतीजे सूफियान और अकरम पैमाइश के लिए मौके पर पहुंचे थे। इसी दौरान दूसरे पक्ष से कहासुनी शुरू हो गई। देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ा कि दूसरे पक्ष ने लाठी-डंडों और धारदार हथियारों से दोनों भाइयों पर हमला कर दिया।




