उत्तराखण्डराजनीति
कांग्रेस को बड़ा झटका: प्रदेश महासचिव और कालाढूंगी से प्रत्याशी रहे महेश शर्मा भाजपा में शामिल

हल्द्वानी: उधमसिंहनगर लोकसभा सीट से कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है । कांग्रेस के प्रदेश महासचिव और कालाढूंगी से प्रत्याशी रहे महेश शर्मा भाजपा में शामिल हो गए है । उन्हें बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने प्रदेश कार्यालय में बीजेपी की सदस्यता दिलाई।
महेश शर्मा के साथ कांग्रेस के कई नेता भी बीजेपी में शामिल हुए है । बताया जा रहा है कि कांग्रेस नेता महेश शर्मा की जॉइनिंग में भाजपा नेता महेंद्र अधिकारी की अहम भूमिका रही है। श्री शर्मा नैनीताल लोकसभा से प्रकाश जोशी को टिकट मिलने से नाराज बताए जा रहे थे । इस दौरान कालाढूंगी की बीजेपी विधायक बंशीधर भगत भी मौजूद रहे।