उत्तरप्रदेश

बरेली: झोपड़ी में आग लगने से तीन मासूमों की जलकर मौत, एक बच्ची की हालत गंभीर

बरेली: बरेली के फरीदपुर क्षेत्र में दर्दनाक घटना हुई है। गांव नवादा बिलसंडी में शुक्रवार दोपहर को एक झोपड़ी में आग लग गई, जिससे तीन बच्चों की जिंदा जलकर मौत हो गई। एक अन्य बच्ची गंभीर रूप से झुलस गई। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सूचना मिलने के बाद थाना पुलिस पहुंच गई। डीएम और एसएसपी भी मौके पर पहुंचे। घटना के संबंध में ग्रामीणों से जानकारी की।
जानकारी के मुताबिक गांव नवादा बिलसंडी में रामदास का मकान है। मकान की छत पर पुआल रखा था। दोपहर के वक्त किसी तरह उसमें आग लग गई। जलता हुआ पुआल नीचे झोपड़ी पर जाकर गिरा। झोपड़ी के पास कुछ बच्चे लुकाछिपी खेल रहे थे। चार बच्चे झोपड़ी में छिपे हुए थे। कुछ ही देर में पूरी झोपड़ी ने आग पकड़ ली। मासूम बच्चे लपटों के बीच में फंस गए।
बच्चों की चीख-पुकार सुनकर परिजन और पड़ोस के लोग मौके पर दौड़े। उन्होंने बॉल्टियां में पानी भरकर किसी तरह आग बुझाई, लेकिन तब तक चारों बच्चे बुरी तरह जल चुके थे। इनमें तीन बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई। तीनों मृतक आपस में चचेरे-तहेरे भाई-बहन थे। चौथी बच्ची नीतू पुत्री अमिताभ (6) को आननफानन अस्पताल ले जाया गया है। उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।
इन बच्चों की हुई मौत
1.प्रियांशी पुत्री भीम (5)
2.मानवी पुत्री अमिताभ (3)
3.नैना पुत्री अर्जुन (5)

डीएम-एसएसपी मौके पर पहुंचे
जानकारी मिलते ही डीएम रविंद्र कुमार और एसएसपी घुले सुशील चंद्रभान भी फोर्स के साथ गांव पहुंचे। दोनों अधिकारियों ने परिजनों से जानकारी की। पीड़ित परिवारों को हर संभव मदद दिलाने का आश्वासन दिया है। वहीं, घटना की जांच के निर्देश दिए गए हैं। डीएम ने कहा कि झोपड़ी में आग लगने से तीन बच्चों की मौत हुई है। एक बच्ची झुलसी है। उसका उपचार कराया जा रहा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button