पाकिस्तान के बलूचिस्तान में चेकपोस्ट पर हमला, चार सुरक्षाकर्मियों की मौत

इस्लामाबाद। पाकिस्तान के अशांत बलूचिस्तान प्रांत में एक सुरक्षा जांच चौकी पर अज्ञात बंदूकधारियों ने अंधाधुंध गोलीबारी की, जिसमें चार सुरक्षाकर्मियों की मौत हो गई है। पाकिस्तान स्थित जियो न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, पुलिस अधिकारियों ने कहा यह हमला गुरुवार को बलूचिस्तान के शेरानी जिले में एक चेकपोस्ट पर हुआ।
जवाबी फायरिंग में एक हमलावर मारा गया
पुलिस अधिकारी के अनुसार, हमले के दौरान जवाबी फायरिंग में एक हमलावर मारा गया। पुलिस अधिकारी ने बताया कि घटना के बाद इलाके में तलाशी अभियान शुरू किया गया। वहीं, बलूचिस्तान के मुख्यमंत्री अब्दुल कुदुस ने इस हमले की निंदा की है।
अब्दुल कुदुस बिजेंजो ने कहा, “आतंकवादी अपने कायरतापूर्ण काम से सुरक्षा बलों का मनोबल नहीं गिरा सकते।” उन्होंने आगे कहा, ”सुरक्षा बलों का बलिदान देश के लिए एक मशाल है।” बिजेंजो ने कहा कि सुरक्षा बल दृढ़ निश्चय और साहस के साथ देश की सुरक्षा सुनिश्चित कर रहे हैं।
वहीं इस हमले की रिपोर्ट में बताया गया है कि इससे पहले शनिवार को, स्मार्ट पुलिस स्टेशन सिविल लाइन्स क्वेटा पर हुए हमले में कम से कम एक पुलिस अधिकारी घायल हो गया था, जब एक हमलावर ने स्टेशन पर ग्रेनेड फेंका और मौके से भाग गया था।