इलाहाबाद विश्वविद्यालय में पथराव, तोड़फोड़, चार छात्र निलंबित
प्रयागराज। इलाहाबाद विश्वविद्यालय में ऑफलाइन परीक्षा के विरोध में गुरुवार दोपहर छात्रों द्वारा किए गए जबरदस्त हंगामे और पथराव के बाद इवि प्रशासन ने एक्शन लिया है। चीफ प्राक्टर ने चार छात्रों को निलंबित कर दिया है। निलंबित छात्रों में एमए दूसरे सेमेस्टर के अभिनव द्विवेदी, एमएससी सेकंड सेमेस्टर हरिओम त्रिपाठी, बीए सेकंड ईयर आदर्श सिंह भदौरिया, एलएलएम सेकंड सेमेस्टर अजय सिंह शामिल हैं।
चीफ प्राक्टर प्रोफेसर हर्ष कुमार ने बताया कि इस बवाल के बाद पांच छात्रों के खिलाफ नामजद और सैकड़ों अज्ञात के खिलाफ तहरीर दी गई है। शाम तक इस घटना का मुकदमा लिख जाएगा। उधर, कर्नलगंज सीओ का कहना है कि इवि प्रशासन ने ऑनलाइन परीक्षा के लिए बुधवार को ही छात्रों से आवेदन मांग लिया था इसके बावजूद छात्रों ने गैर कानूनी काम किया है। ऐसे में कानूनी कार्रवाई जरूर की जाएगी।