उत्तरप्रदेशधर्म-संस्कृति

भगवान श्रीराम और श्रीकृष्ण के जीवन चरित्र से हमको सीख लेने की है जरूरत: रमेशजी

अमेठी। मकर संक्रांति पर्व पर क्षेत्र में विविध कार्यक्रम हुए। लोगों ने मकर संक्रांति का पर्व धूमधाम से मनाया।

शहर स्थित सरस्वती विद्या मंदिर कॉलेज परिसर में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ परिवार की ओर से मकर संक्रांति पर्व पर समारोह आयोजित किया गया। आरएसएस के प्रांत प्रचारक रमेशजी कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रहे। प्रांत प्रचारक ने कहा कि भगवान श्रीराम और श्रीकृष्ण के जीवन चरित्र से हमको सीख लेने की जरूरत है। भगवान राम ने शबरी के घर बेर खाकर समाज को भेदभाव दूर करने समेत समरूपता का संदेश दिया। उन्होंने कहा कि माता सीता का अपहरण नारी शक्ति का अपहरण था। उनके साथ समूचा समाज खड़ा हुआ। अगर वो चाहते तो अपनी अलौकिक शक्तियों से माता सीता को छुड़ा लेते, लेकिन उन्होंने समाज के हर वर्ग को अपने साथ लिया। आज उन्हीं के आदर्शों पर चलने की आवश्यकता है।

इस मौके पर सुल्तानपुर/अमेठी विभाग प्रचारक अजीत, सह विभाग प्रचारक आदित्य, जिला संघ चालक रणजीत, सह जिला संघ चालक डॉ. गुरुदीन, जिला कार्यवाह इंद्रजीत, काशी प्रसाद तिवारी, पिंटू सिंह, जिला पंचायत अध्यक्ष राजेश अग्रहरि, चंद्र प्रकाश मटियारी, केके सिंह, जिला प्रचारक गौरव, अंबिका पांडेय आदि मौजूद रहे।
वहीं बारामासी बाजार में मकर संक्रांति के मौके पर सहभोज का आयोजन हुआ। इस मौके पर डॉ. उमेश, अवधेश मिश्र, पिंटू पाठक, भोला पाठक, दीपक व संतोष कुमार आदि मौजूद रहे।

मकर संक्रांति पर गुप्ता भूज सोशल वेलफेयर फाउंडेशन के बैनर तले संगोष्ठी व बाल भोज का आयोजन टिकरी गांव में हुआ। संगठन के जिला संरक्षक सूर्य लाल गुप्ता के नेतृत्व में आयोजित कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष राजेश अग्रहरि व सेवानिवृत्त डीआईजी एमआर गुप्ता विशिष्ट अतिथि के तौर पर मौजूद रहे। इस मौके पर लालजी गुप्ता, सीएल गुप्ता व विजय गुप्ता के साथ बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button