Urfi Javed: उर्फी जावेद ने ऊंची हील्स पहनकर सड़क पर किया मजेदार काम
बिग बॉस ओटीटी फेम उर्फी जावेद सोशल मीडिया सेंसेशन बन गई हैं। वह जो भी करती हैं, वो सोशल मीडिया पर वायरल हो जाता है। ये बात सच है कि उर्फी अपने अतरंगी फैशन सेंस के लिए जानी जाती हैं। लेकिन अब उर्फी का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वह सड़क पर भागती हुई नजर आ रही हैं। इस दौरान उर्फी ने अपने फैंस से एक सवाल किया है, जिस पर यूजर्स भी जवाब देते हुए दिखाई दे रहे हैं।
उर्फी ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में उर्फी जावेद हाई हील्स पहने हुए बीच सड़क पर भागती हुए दिखाई दे रही हैं। इस दौरान वह कहती हुई सुनाई दे रही हैं कि यह प्रुफ है कि मैं हील्स पहनकर मैराथन दौड़ सकती हूं। लुक की बात करें तो उर्फी जावेद ने पीच कलर का बैकलेस टॉप और व्हाइट शॉर्ट्स पहना हुआ है। इस दौरान उर्फी ने अपने बालों को आगे किया हुआ है और वह अपनी बैक फ्लॉन्ट कर रही हैं।