Uncategorizedउत्तरप्रदेश

आज दोपहर दो बजे जारी होगा यूपी बोर्ड का रिजल्ट, यहां देखें सभी अपडेट

प्रयागराज: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) की ओर से यूपी बोर्ड कक्षा 10वीं और 12वीं का परिणाम 18 जून को जारी किया जा रहा है। मोबाइल पर सीधे यूपी बोर्ड 10वीं का रिजल्ट पाने के लिए यहां High School Result पर क्लिक करें तथा 12वीं का रिजल्ट मोबाइल पर पाने के लिए यहां Intermediate Result पर क्लिक करें।  

08:10 AM, 18-JUN-2022

छात्रों के पास में परिणाम को चेक करने के लिए कई अन्य तरीकें भी हैं। छात्र चाहें तो एसएमएस के माध्यम से अपने मोबाइल पर भी परिणाम को चेक और डाउनलोड कर सकते हैं।

07:31 AM, 18-JUN-2022

सीसीटीवी से परीक्षा केंद्रों की निगरानी 

यूपी बोर्ड परीक्षा में 2018 से पहली बार परीक्षा केंद्रों की सीसीटीवी से निगरानी शुरू हुई। साल  2019 से सीसीटीवी कैमरे के साथ वायस रिकार्डर की निगरानी में केंद्रों पर परीक्षाएं आयोजित होने लगीं। साल 2020 से परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी, वायस रिकार्डर, के अतिरिक्त प्रथम बार राउटर एवं हाईस्पीड इंटरनेट कनेक्शन आदि को स्थापित कराकर वेबकास्टिंग के माध्यम से परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण/पर्यवेक्षण राज्य स्तरीय कंट्रोल के माध्यम से कराया गया। इससे नकल पर प्रभावी ढंग से रोक लगाने में सफलता मिली। 07:22 AM, 18-JUN-2022

8,373 केंद्रों पर हुई थीं परीक्षाएं

माध्यमिक शिक्षा परिषद की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षाएं 24 मार्च से 13 अप्रैल के बीच संपन्न हुईं थीं। दोनों परीक्षाओं के लिए प्रदेश में कुल 8,373 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे। इस साल पहली बार लिखित के बाद प्रयोगात्मक परीक्षा 23 अप्रैल से चार मई के बीच संपन्न कराई गई। 06:45 AM, 18-JUN-2022

परीक्षा से जुड़े प्रमुख तथ्य 

  • हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट में बोर्ड परीक्षा के लिए कुल 51,92,689 परीक्षार्थी पंजीकृत थे
  • दसवीं और बारहवीं में कुल 47,75,749 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी 
  • लगभग 4,16,940 विद्यार्थियों ने परीक्षा छोड़ दी
  • हाईस्कूल में कुल 27,81,654 पंजीकृत परीक्षार्थियों में से 25,25007 परीक्षार्थी उपस्थित एवं 2,56,647 अनुपस्थित रहे
  • इंटरमीडिएट में कुल 24,11035 पंजीकृत परीक्षार्थियों में से 22,50742 परीक्षार्थी उपस्थित एवं 1,60,293 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे
  • बोर्ड परीक्षा-2022 में अनुचित साधनों का प्रयोग करते हुए कुल 148 परीक्षार्थी पकड़े गए

06:45 AM, 18-JUN-2022

UP Board 10th 12th Result : इस तरह चेक कर सकते हैं रिजल्ट

  • सबसे पहले बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in पर जाएं
  • यहां होम पेज पर ही आपको 10वीं और 12वीं कक्षा के रिजल्ट का लिंक मिलेगा
  • जिस पर क्लिक करने के बाद आपको अपना विवरण दर्ज करना होगा
  • इसके बाद आपका रिजल्ट खुल जाएगा
  • जिसे आप डाउनलोड कर सकते हैं और प्रिंट ले सकते हैं
  • 10वीं 12वीं का रिजल्ट जारी होने के बाद ही आप देख सकेंगे

06:19 AM, 18-JUN-2022

यूपी बोर्ड के नतीजे देखें अमर उजाला डॉट कॉम पर

मोबाइल पर सीधे यूपी बोर्ड 10वीं का रिजल्ट पाने के लिए यहां High School Result (https://results.amarujala.com/board/up-board/up-board-10th-result-2022) पर क्लिक करें।  

मोबाइल पर सीधे यूपी बोर्ड 12वीं का रिजल्ट पाने के लिए यहां Intermediate Result(https://results.amarujala.com/board/up-board/up-board-10th-result-2022) पर क्लिक करें।05:59 AM, 18-JUN-2022

विश्व का सबसे बड़ा शैक्षिक बोर्ड 

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपी बोर्ड) को विश्व का सबसे बड़ा शैक्षिक बोर्ड कहा जाता है। यह अब तक लगभग 33 करोड़ से अधिक लोगों को हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की डिग्री दे चुका है। 05:26 AM, 18-JUN-2022

सीएम योगी ने दिया था रिजल्ट जल्द जारी करने का आदेश

हाल ही में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बोर्ड को इस बाबत निर्देश दिए थे कि न केवल रिजल्ट जल्द घोषित किए जाएं बल्कि अभिभावकों और परीक्षार्थियों को रिजल्ट आने की सूचना भी पहले से दी जाए।04:46 AM, 18-JUN-2022

यूपी बोर्ड की दसवीं (हाईस्कूल) व 12वीं (इंटरमीडिएट) की परीक्षा 2022 का परिणाम आज घोषित किया जाएगा। परीक्षाफल माध्यमिक शिक्षा परिषद की वेबसाइट upmsp.edu.in और एनआईसी की वेबसाइट upresults.nic.in के साथ ही results.amarujala.com पर देखा जा सकेगा।

अपर मुख्य सचिव माध्यमिक शिक्षा आराधना शुक्ला ने बताया कि हाईस्कूल का रिजल्ट दोपहर 2 बजे और इंटरमीडिएट का रिजल्ट शाम 4 बजे घोषित किया जाएगा। दोनों रिजल्ट माध्यमिक शिक्षा परिषद मुख्यालय प्रयागराज में निदेशक सरिता तिवारी और सचिव दिव्यकांत शुक्ला द्वारा घोषित किए जाएंगे। 

परीक्षार्थियों के फोन पर आएगा मैसेज  
परीक्षार्थियों की सुविधा के लिए यूपी बोर्ड इस बार मोबाइल फोन पर मैसेज भेजकर रिजल्ट की जानकारी देगा। परिषद के सचिव दिव्यकांत शुक्ला ने बताया कि हाईस्कूल व इंटरमीडिएट के जिन परीक्षार्थियों के मोबाइल फोन नंबर बोर्ड के रिकॉर्ड में हैं, उनके नंबरों पर रिजल्ट का मैसेज भेजने की व्यवस्था की गई है। यह इसलिए हो रहा है, ताकि परीक्षार्थियों को किसी तकनीकी कारण से रिजल्ट देखने में दिक्कत का सामना न करना पड़े।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button