Uncategorizedउत्तराखण्डकरिअरराजनीति

UKSSSC PAPER LEAK CASE : एसटीएफ ने लखनऊ के राजेश चौहान को किया गिरफ्तार, जाने, अब तक की गई गिरफ्तारियां

देहरादून। उत्तराखण्ड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (यूकेएसएसएससी) पेपर लीक मामले में एसटीएफ उत्तराखंड ने अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई की है। इस चर्चित मामले में आरएमएस कंपनी लखनऊ के मालिक राजेश चौहान को एसटीएफ ने पेपर लीक करने और केंद्रपाल व अन्य के जरिये सौदा करने के सबूत के आधार पर गिरफ्तार किया है। शनिवार सुबह आरएमएस कंपनी लखनऊ के मालिक राजेश चौहान की गिरफ्तारी के बाद एसटीएफ ने प्रेस कांफ्रेस की। जिसमें एसटीएफ ने कई खुलासे किए। एसटीएफ ने बताया कि कंपनी के मालिक राजेश को दो करोड़ रुपए दिए गए थे। कुछ उसके रिश्तेदारों को दिए गए थे। बताया कि देर रात मामले में केंद्रपाल की गिरफ्तारी से सारी पोल खुली। सचिवालय रक्षक भर्ती का पेपर आयोग की

प्रिंटिंग प्रेस के कंप्यूटर से चुराया था। आयोग के कर्मचारियों और अधिकारियों की भी जांच हो रही है। एसटीएफ एसएसपी ने सचिव और अध्यक्ष की जांच के बारे में कहा कि अभी किसी को क्लीन चिट नहीं है। एसटीएफ की ओर से बताया गया कि 24 घंटे के अंदर चार से पांच लोगों की गिरफ्तारी हो सकती है। इस मामले में अभी कई और बड़े मगरमच्छ एसटीएफ की गिरफ्त में आ सकते है।

अब तक की गई गिरफ्तारियां
शूरवीर सिंह चौहान, कुलवीर सिंह (स्वामी डेल्टा कोचिंग सेंटर करनपुर देहरादून)।
मनोज जोशी (बर्खास्त पीआरडी जवान)।
गौरव नेगी, जयजीत दास (प्रोग्रामर, आरएमएस टेक्नो सोल्यूशन लखनऊ)।

मनोज जोशी (न्यायिक कर्मचारी सितारगंज ) ।
अभिषेक वर्मा (कर्मचारी आरएमएस टेक्नो सोल्यूशन लखनऊ)।
दीपक चौहान (मेडिकल यूनिवर्सिटी एचएनबी सेलाकुई में संविदा कर्मचारी) ।
भावेश जगूड़ी (मेडिकल यूनिवर्सिटी एचएनबी सेलाकुई में संविदा कर्मचारी) ।
दीपक शर्मा, अंबरीष कुमार (ऊधमसिंह नगर में तैनात उत्तराखंड पुलिस का आरक्षी)
महेंद्र चौहान (न्यायिक कर्मचारी नैनीताल)।

हिमांशु कांडपाल (न्यायिक कर्मचारी रामनगर)।
तुषार चौहान, गौरव चौहान (अपर निजी सचिव लोनिवि ) ।

सूर्य प्रताप सिंह (अपर निजी सचिव न्याय विभाग)।
शिक्षक तनुज शर्मा (वर्तमान में रायपुर चौक देहरदून निवासी)
हाकम सिंह रावत जिला पंचायत सदस्य जखोल पुत्र केदार सिंह मोरी।
अंकित रमोला (उत्तरकाशी नौगांव)
ललित राज शर्मा जूनियर इंजीनियर (धामपुर जिला बिजनौर उत्तर प्रदेश)
चंदन सिंह मनराल (रामनगर)
जगदीश गोस्वामी पुत्र गोपाल बाबू गोस्वामी (अल्मोड़ा )
केंद्रपाल धामपुर जिला बिजनौर
दिनेश चंद्र जोशी रिटायर्ड असिस्टेंट एस्टेब्लिसमेंट ऑफिसर निवासी कुसुमखेड़ा हल्द्वानी
राजेश चौहान आरएमएस कंपनी के मालिक (लखनऊ)

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button