गैंगस्टर अतीक अहमद के देहरादून स्थित घर पर आज चला बुलडोजर

देहरादून : गैंगस्टर अतीक अहमद के देहरादून स्थित घर को आज प्रशासन ने भारी पुलिस बल की मौजूदगी में बुल्डोजर से ध्वस्त कर दिया है। अतीक अहमद पर पटेलनगर थाने में जमीन की धोखाधड़ी संबंधी कई मामले दर्ज हैं।
गैंगस्टर एक्ट में निरूद्व भूमाफिया अतीक अहमद को एक सप्ताह पहले आवास खाली करने का नोटिस जारी कर दिया गया था। आज समय सीमा पूरी होने के बाद पुलिस-प्रशासन की टीमों ने बुल्डोजर सहित तुंतोवाला मेहूवाला पहुंचकर ध्वस्तीकरण की कार्रवाई शुरू की। पुलिस-प्रशासन की टीम के वहां पर पहुंचते ही लोगों की भीड़ जमा हो गयी। अतीक अहमद के परिवार के लोग भी वहां पर पहुंचे।
मौके पर किसी प्रकार का कोई विरोध न हो, इसको देखते हुए पुलिस प्रशासन ने भी सुरक्षा के कडे इंतेजाम कर रखे थे। पटेलनगर कोतवाली, बसंत विहार, प्रेमनगर सहित कई थानों की पुलिस ने मौके पर मोर्चा सम्भाला हुआ था। हालांकि, ध्वस्तीकरण की कार्रवाई के दौरान किसी प्रकार का कोई विरोध नहीं दिखायी दिया। बताया जा रहा है कि अतीक अहमद द्वारा यह आवास नदी की एक बीघा भूमि पर कब्जा करके बनाया था।