Uncategorizedदेशराजनीति

राहुल गांधी के बचाव में आए सचिन पायलट, आजाद के आरोपों को बताया गलत

नई दिल्ली। कांग्रेस से गुलाम नबी आजाद (Gulam Nabi Azad) के इस्तीफा देने और 2014 के लोकसभा चुनाव में हार का ठीकरा राहुल गांधी पर फोड़े जाने के एक दिन बाद सचिन पायलट (Sachin Pilot) ने राहुल गांधी का बचाव किया है। सचिन पायलट ने इन आरोपों को पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष के प्रति टारगेटेड व्यक्तिगत अपमान बताया है। उन्होंने कहा कि चुनाव में मिले हार के लिए किसी एक व्यक्ति को जिम्मेदार ठहराना गलत है।

जरूरत के समय आजाद ने छोड़ी पार्टी

कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने कहा कि जब पार्टी भाजपा सरकार को पटखनी देने की तैयारी कर रही है। तब जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री ने अपनी जिम्मेदारी पूरी नहीं की। उन्होंने कहा कि आजाद के पत्र का समय बहुत दुर्भाग्यपूर्ण था। उन्होंने कहा, ‘गुलाम नबी आजाद 50 से अधिक वर्षों तक विभिन्न पदों पर रहे और जब देश और पार्टी को लोगों के मुद्दों को उठाने की आवश्यकता थी, तब उन्हें यह अनावश्यक लगा।’

पायलट ने आजाद के आरोपों को बताया गलत

सचिन ने कहा कि 2014 के लोकसभा चुनावों में कांग्रेस की हार किसी एक व्यक्ति पर दोष डालना गलत है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस में हम सभी आजाद सहित यूपीए सरकार से जुड़े थे और उसका हिस्सा थे। इसलिए 2014 की हार के लिए किसी एक व्यक्ति को दोषी बताना सही नहीं होगा। आजाद ने अपने इस्तीफा पत्र में कांग्रेस के नेतृत्व वाले संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (UPA) के शासन के दौरान राहुल गांधी द्वारा एक सरकारी अध्यादेश को मीडिया के सामने फाड़ने को अपरिपक्वता का उदाहरण करार दिया था। आजाद ने राहुल गांधी द्वारा सरकारी अध्यादेश को फाड़े जाने को 2014 में यूपीए सरकार की हार में अहम योगदान बताया था।

आजाद ने राहुल गांधी को किया बदनाम

पायलट ने कहा कि आजाद के पत्र में राहुल गांधी को टारगेट करते हुए निजी तौर पर बदनाम किया गया है। राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री ने शुक्रवार को भी आजाद के त्यागपत्र में शीर्ष कांग्रेस नेतृत्व की आलोचना पर सवाल उठाया था। आजाद ने शुक्रवार को सबसे पुरानी पार्टी के साथ अपने पांच दशक के संबंध को समाप्त करते हुए कहा कि कांग्रेस को व्यापक रूप से खत्म कर दिया गया है और उन्होंने कांग्रेस के पूरे सलाहकार तंत्र को ध्वस्त करने के लिए राहुल गांधी पर हमला किया था।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button