Russia Ukraine War: संसद में PM जानसन बोले, रूस के राष्ट्रपति पुतिन कभी भी अपने हाथों से यूक्रेन का खून नहीं कर पाएंगे साफ
मास्को। रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने यूक्रेन के खिलाफ युद्ध का एलान कर दिया है। दोनों देशों के बार्डर हिस्से पर हालात और भी ज्यादा खतरनाक हो चुके हैं। इस बीच, यूक्रेन के 40 से अधिक सैनिक और लगभग 10 आम नागरिक रूस के हमले में मारे गए हैं। यह जानकारी समाचार एजेंसी एएफपी ने यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की के हवाले से दी है। साथ ही यूक्रेन की सेना का कहना है कि रूस ने यूक्रेन पर 30 से अधिक हमलों के साथ नागरिक और सैन्य बुनियादी ढांचे पर हमला किया है, जिसमें कैलिबर क्रूज मिसाइल भी शामिल हैं।
रूस द्वारा यूक्रेन पर किए गए हमले को लेकर ब्रिटेन और अमेरका समेत कई देशों ने कड़ी प्रतिक्रिया जाहिर की है। यूक्रेन पर हमले को लेकर ब्रिटेन संसद पर पीएम बोरिस जानसन अपनी बात रख रहे हैं। संसद में जानसन ने कहा कि ब्रिटेन रूस के एयरोफ्लोट (Aeroflot), बैंकों, व्यवसायों, कुलीन वर्गों पर प्रतिबंध लगाएगा। साथ ही जानसन ने संसद में यूक्रेन पर एक बयान में कहा कि रूस के राष्ट्रपति पुतिन कभी भी अपने हाथों से यूक्रेन का खून साफ नहीं कर पाएंगे।