नई दिल्ली । भारतीय क्रिकेट टीम के मध्यक्रम से बल्लेबाज सुरेश रैना इस दिनों भारतीय टीम से बाहर चल रहे हैं और उनकी कोशिश है को वो टीम में फिर से वापसी कर लें। जाहिर है टीम में वापसी को लेकर रैना जरूर परेशान होंगे लेकिन इन दिनों उनकी परेशानी की एक और वजह सामने आई है। दरअसल यूट्यूब पर एक वीडियो शेयर करते हुए कुछ लोगों ने एक रोड एक्सिडेंट में उनके निधन तक की बात कह दी थी। हालांकि ये महज एक अफवाह है लेकिन इसे लेकर सुरेश रैना ने ट्वीट किया और अपने फैंस को इस अफवाह को नहीं मानने की सलाह दी।
रैना ने ट्वीट किया कि पिछले कुछ वक्त से यूट्यूब पर मेरी कार एक्सिडेंट की झूठी खबर फैलाई जा रही है। इस झूठी खबर के बाद मेरा परिवार और मेरे दोस्त काफी परेशान हो गए हैं। आप सबसे मेरा निवेदान है कि इस तरह की खबरों को नजरअंदाज कर दें। भगवान की कृपा से मैं पूरी तरह से ठीक हूं। इसके अलावा जिन चैनलों ने इस तरह की अफवाह उड़ाई है उनके बारे में भी रिपोर्ट किया गया है और उम्मीद है कि उन पर भी जल्द ही सख्त कार्रवाई होगी।