Uncategorizedखेलदेश

पंजाब ने बैंगलोर को दी करारी मात, प्लेआफ की दावेदारी की मजबूत

नई दिल्ली। मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम पर आइपीएल 2022 के 60वें मैच में रायल चैलेंजर्स बैंगलोर का सामना पंजाब किंग्स के साथ हो रहा है। आरसीबी के कप्तान फाफ डुप्लेसिस ने टास जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पंजाब की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 209 रन बनाए। 9 विकेट खोकर बैंगलोर की टीम 155 रन तक ही पहुंच पाई। 54 रन से पंजाब ने मुकाबला अपने नाम कर प्लेआफ की दावेदारी मजबूत कर ली जबकि बैंगलोर की राह मुश्किल हो गई।

पंजाब से मिले 210 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी बैंगलोर की शुरुआत अच्छी नहीं रही। चौथे ओवर में ही अच्छी लय में नजर आ रहे खराब फार्म से जूझ रहे विराट कोहली को 20 रन पर कगिसो रबादा ने आउट कर वापस जाने पर मजबूर कर दिया। इसके बाद कप्तान फाफ डु प्लेसिस को ऋषि धवन ने विकेट के पीछे 10 रन पर आउट किया। दो गेंद के बाद ओवर की पांचवीं गेंद पर महिपाल रोमरोर के धवन ने 6 रन के स्कोर पर वापस भेज टीम को तीसरी सफलता दिलाई।

राहुल चाहर ने रजत पाटीदार को 26 रन के स्कोर पर शिखर धवन के हाथों कैच करवाया। हरप्रीत बरार ने जमकर बल्लेबाजी कर रहे ग्लेन मैक्सवेल को 35 रन के स्कोर पर अर्शदीप के हाथों लपकवाया। अर्शदीप ने टीम की उम्मीद को दिनेश कार्तिक का विकेट लेकर बड़ा झटका दिया। 11 रन पर राजपक्षे ने उनका कैच लपका। मैच लगभग गंवा चुकी बैंगलोर की आखिरी उम्मीद शाहबाज अहमद को कगिसो रबादा ने 9 रन पर आउट कर दिया।

पंजाब के लिए धवन और बेयरस्टो ने पहले विकेट के लिए 60 रन की अच्छी साझेदारी की, लेकिन धवन को ग्लेन मैक्सवेल ने 21 रन पर आउट करके इस पार्टनरशिप को तोड़ दिया। जानी बेयरस्टो ने 21 गेंदों पर मो. सिराज की गेंद पर छक्का लगाते हुए अपना अर्धशतक पूरा किया। पंजाब का दूसरा विकेट राजपक्षे के तौर पर गिरा जो हसरंगा की गेंद पर एक रन बनाकर हर्षल पटेल के हाथों लपके गए। बेयरस्टो ने इस मैच में 29 गेंदों पर 66 रन की पारी खेली और शाहबाज अहमद ने उन्हें कैच आउट करवा दिया। कप्तान मयंक अग्रवाल को 19 रन के स्कोर पर हर्षल पटेल ने आउट कर दिया। जितेश शर्मा 9 रन बनाकर हसरंगा की गेंद पर आउट हो गए। हरप्रीत बरार 7 रन बनाकर हर्षल पटेल की गेंद पर कैच आउट हो गए।

होमताज़ाराष्ट्रीयस्पेशलपॉलिटिक्सदुनियामनोरंजनबिजनेसलाइफस्टाइलक्रिकेटऑटोटेक ज्ञानशिक्षाआम मुद्देजॉब्सफोटो गैलरीजोक्सकैरियरयशस्वी प्रधानRokeNaRukeChhattisgarh Board Resultझारखंड पंचायत चुनाव 2022IPL 2022यूक्रेन-रूस विवादकोरोनाविश्वास न्यूज़Koo Studioहिंदी न्यूज़ ⁄ क्रिकेट ⁄ Match ReportRCB vs PBKS IPL 2022: पंजाब ने बैंगलोर को दी करारी मात, प्लेआफ की दावेदारी की मजबूतRCB vs PBKS IPL 2022 पंजाब की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 209 रन बनाए । जवाब में बैंगलोर की टीम 9 विकेट पर 155 रन तक ही पहुंच पाई। इस जीत के बाद पंजाब के प्लेआफ की दावेदारी मजबूत हुई।SANJAY SAVERNPublish: Fri, 13 May 2022 05:26 PM (IST)Updated: Fri, 13 May 2022 11:29 PM (IST)RCB vs PBKS IPL 2022: पंजाब ने बैंगलोर को दी करारी मात, प्लेआफ की दावेदारी की मजबूतRCB vs PBKS IPL 2022 Live Score (File Photo)नई दिल्ली, आनलाइन डेस्क। RCB vs PBKS IPL 2022: मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम पर आइपीएल 2022 के 60वें मैच में रायल चैलेंजर्स बैंगलोर का सामना पंजाब किंग्स के साथ हो रहा है। आरसीबी के कप्तान फाफ डुप्लेसिस ने टास जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पंजाब की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 209 रन बनाए। 9 विकेट खोकर बैंगलोर की टीम 155 रन तक ही पहुंच पाई। 54 रन से पंजाब ने मुकाबला अपने नाम कर प्लेआफ की दावेदारी मजबूत कर ली जबकि बैंगलोर की राह मुश्किल हो गई। यह भी पढ़ेंDC vs RR IPL 2022: मिचेल मार्श की धमाकेदार पारी, दिल्ली ने राजस्थान को 8 विकेट से हरायाबैंगलोर की बड़ी हार पंजाब से मिले 210 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी बैंगलोर की शुरुआत अच्छी नहीं रही। चौथे ओवर में ही अच्छी लय में नजर आ रहे खराब फार्म से जूझ रहे विराट कोहली को 20 रन पर कगिसो रबादा ने आउट कर वापस जाने पर मजबूर कर दिया। इसके बाद कप्तान फाफ डु प्लेसिस को ऋषि धवन ने विकेट के पीछे 10 रन पर आउट किया। दो गेंद के बाद ओवर की पांचवीं गेंद पर महिपाल रोमरोर के धवन ने 6 रन के स्कोर पर वापस भेज टीम को तीसरी सफलता दिलाई।यह भी पढ़ेंGT vs LSG IPL 2022: लखनऊ की टीम 82 रन पर ढेर, 62 रन से मुकाबला जीत प्लेआफ में गुजरातराहुल चाहर ने रजत पाटीदार को 26 रन के स्कोर पर शिखर धवन के हाथों कैच करवाया। हरप्रीत बरार ने जमकर बल्लेबाजी कर रहे ग्लेन मैक्सवेल को 35 रन के स्कोर पर अर्शदीप के हाथों लपकवाया। अर्शदीप ने टीम की उम्मीद को दिनेश कार्तिक का विकेट लेकर बड़ा झटका दिया। 11 रन पर राजपक्षे ने उनका कैच लपका। मैच लगभग गंवा चुकी बैंगलोर की आखिरी उम्मीद शाहबाज अहमद को कगिसो रबादा ने 9 रन पर आउट कर दिया। यह भी पढ़ेंMI vs KKR IPL 2022: मुंबई को मिली 9वीं हार, कोलकाता ने 52 रन से जीता मुकाबलापंजाब की पारी, बेयरस्टो व लिविंगस्टोन के अर्धशतकपंजाब के लिए धवन और बेयरस्टो ने पहले विकेट के लिए 60 रन की अच्छी साझेदारी की, लेकिन धवन को ग्लेन मैक्सवेल ने 21 रन पर आउट करके इस पार्टनरशिप को तोड़ दिया। जानी बेयरस्टो ने 21 गेंदों पर मो. सिराज की गेंद पर छक्का लगाते हुए अपना अर्धशतक पूरा किया। पंजाब का दूसरा विकेट राजपक्षे के तौर पर गिरा जो हसरंगा की गेंद पर एक रन बनाकर हर्षल पटेल के हाथों लपके गए। बेयरस्टो ने इस मैच में 29 गेंदों पर 66 रन की पारी खेली और शाहबाज अहमद ने उन्हें कैच आउट करवा दिया। कप्तान मयंक अग्रवाल को 19 रन के स्कोर पर हर्षल पटेल ने आउट कर दिया। जितेश शर्मा 9 रन बनाकर हसरंगा की गेंद पर आउट हो गए। हरप्रीत बरार 7 रन बनाकर हर्षल पटेल की गेंद पर कैच आउट हो गए। यह भी पढ़ेंCSK vs DC IPL 2022: चेन्नई ने शानदार गेंदबाजी के दम पर दिल्ली को 91 रनों के भारी अंतर से हरायालियाम लिविंगस्टोन ने 42 गेंदों पर 4 छक्के व 5 चौकों की मदद से 70 रन की पारी खेली और हर्षल पटेल की गेंद पर आउट हो गए। ऋषि धवन ने 7 रन बनाए और वो हर्षल पटेल की गेंद पर मैक्सवेल के हाथों कैच आउट हुए। राहुल चाहर 2 रन बनाकर रन आउट हो गए। वहीं आरसीबी की तरफ से हर्षल पटेल ने सबसे ज्यादा 4 विकेट लिए और सबसे सफल गेंदबाज रहे। पंजाब ने किया एक बदलावआरसीबी के खिलाफ इस मैच के लिए पंजाब ने अपनी प्लेइंग इलेवन में एक बदलाव किया। संदीप शर्मा की जगह हरप्रीत बरार को टीम में शामिल किया गया। आरसीबी ने इस मैच के लिए अपनी प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव नहीं किया।

आरसीबी की प्लेइंग इलेवन

विराट कोहली, फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), रजत पाटीदार, ग्लेन मैक्सवेल, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), महिपाल लोमरोर, शाहबाज अहमद, वनिन्दु हसरंगा, हर्षल पटेल, मोहम्मद सिराज, जोश हेजलवुड।

पंजाब किंग्स की प्लेइंग इलेवन

जॉनी बेयरस्टो, शिखर धवन, भानुका राजपक्षे, मयंक अग्रवाल (कप्तान), जितेश शर्मा (विकेटकीपर), लियाम लिविंगस्टोन, ऋषि धवन, कगिसो रबाडा, राहुल चाहर, हरप्रीत बराड़, अर्शदीप सिंह।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button