Uncategorizedदेशराजनीतिविदेश

प्रधानमंत्री मोदी और देउबा के बीच द्विपक्षीय वार्ता सम्पन्न, छह समझौतों पर हुए हस्ताक्षर

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज नेपाल यात्रा पर हैं। उन्होंने भगवान बुद्ध के जन्मस्थान लुंबिनी का दौरा किया। इस दौरान नेपाल के प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउबा व उनकी पत्नी भी पीएम के साथ रहीं। दोनों नेताओं के बीच द्विपक्षीय वार्ता भी सम्पन्न हुई, जिसमें छह समझौतों पर हस्ताक्षर हुए।

02:50 PM, 16-MAY-2022

छह समझौतों पर हुए हस्ताक्षरप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और नेपाल के पीएम शेर बहादुर देउबा के बीच द्विपक्षीय वार्ता सम्पन्न हो गई है। न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, इस दौरान दोनों नेताओं ने छह समझौतों पर हस्ताक्षर किए।

01:46 PM, 16-MAY-2022

पीएम मोदी व देउबा के बीच द्विपक्षीय वार्ता शुरूभारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और नेपाल के प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउबा के बीच द्विपक्षीय वार्ता शुरू हो गई है। इस वार्ता में दोनों देशों का प्रतिनिधिमंडल भी भाग ले रहा है। जानकारी के मुताबिक, दोनों देशों के बीच कई अहम समझौतों पर हस्ताक्षर हो सकते हैं।

01:16 PM, 16-MAY-2022

भारतीय समुदाय के लोगों से मिले पीएम मोदीमायादेवी मंदिर में पूजा-अर्चना के बाद पीएम मोदी ने नेपाल में भारतीय समुदाय के लोगों से मुलाकात की। इस दौरान भारतीय लोगों ने पीएम मोदी का भव्य स्वागत किया।

12:59 PM, 16-MAY-2022

पीएम मोदी ने बौद्ध संस्कृति और विरासत केंद्र की रखी नींवप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लुंबिनी यात्रा के दौरान बौद्ध संस्कृति और विरासत केंद्र की नींव रखी। इस दौरान उन्होंने बौद्ध भिक्षुओं के साथ जप भी किया। इस दौरान नेपाल के पीएम शेर बहादुर देउबा भी उनके साथ मौजूद रहे।

11:21 AM, 16-MAY-2022

नेपाल के लोगों के बीच आकर खुशी हुई- पीएम मोदीएक दिवसीय दौरे पर नेपाल पहुंचे पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा-नेपाल के लोगों की बीच आकर बहुत खुशी हुई। इस दौरान उन्होंने नेपाल के प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउबा को भव्य स्वागत के लिए धन्यवाद कहा।

महामाया मंदिर पहुंचे पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लुंबिनी पहुंच चुके हैं। बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर लुंबिनी पहुंचे पीएम मोदी ने सबसे पहले मायादेवी के दर्शन किए। इस दौरान पीएम मोदी के साथ नेपाल के प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउबा और उनकी पत्नी मौजूद रहीं।

10:30 AM, 16-MAY-2022

लुंबिनी पहुंचे प्रधानमंत्री मोदीप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नेपाल के लुंबिनी पहुंच चुके हैं। नेपाल के प्रधानमंत्री शेरबहादुर देउबा ने मोदी का स्वागत किया।

09:54 AM, 16-MAY-2022

लुंबिनी के लिए रवाना हुए पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कुशीनगर से लुंबिनी के लिए रवाना हो गए हैं। वह नेपाल में पीएम शेर बहादुर देउबा से मुलाकात करेंगे। इसके अलावा नेपाली विदेश मंत्रालय के सूत्र का कहना है, भारतीय प्रधानमंत्री के लुंबिनी दौरे के दौरान दोनों देशों के बीच सात समझौतों पर हस्ताक्षर किए जाएंगे। इससे शैक्षणिक और सांस्कृतिक संबंध और गहरे होंगे। भारतीय शैक्षणिक एवं सांस्कृतिक फाउंडेशन लुंबिनी बौद्धिस्ट यूनिवर्सिटी और त्रिभुवन यूनिवर्सिटी के साथ एक-एक व काठमांडो यूनिवर्सिटी संग तीन एमओयू करेगा। काठमांडो विवि और आईआईटी चेन्नई दो अन्य एमओयू करेंगे।

09:30 AM, 16-MAY-2022

बनेंगे ऐसा करने वाले पहले पीएम

देश की आजादी के बाद मोदी पहले ऐसे प्रधानमंत्री होंगे, जो बुद्ध पूर्णिमा के दिन भगवान बुद्ध की जन्मस्थली से लेकर निर्वाण स्थली तक इस महत्वपूर्ण तिथि पर मौजूद रहेंगे। प्रधानमंत्री के कार्यक्रम के मुताबिक, कुशीनगर से वह हेलिकॉप्टर फ्लीट से नेपाल के लुंबिनी पहुंचेंगे। यहां कई कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे। इसके बाद पीएम का हेलिकॉप्टर वापस शाम 4:05 बजे कुशीनगर एयरपोर्ट पर उतरेगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button