योगी सरकार का आदेश एसडीएम और बीडीओ पकड़ेंगे सांड

योगी सरकार का आदेश एसडीएम और बीडीओ पकड़ेंगे सांड

लखनऊ। आवारा पशुओं (stray animals) के मामले में सरकार को जैसे ही अखिलेश ने घेरा वैसे ही योगी सरकार (yogi government) ने कर दिया ऐलान अब एसडीएम से लेकर BDO तक सब पकड़ने साङ अब आवारा पशुओं को लेकर अधिकारियों को दिया गया सख्त निर्देश आवारा पशुओं को देखते ही अधिकारी करेंगे यह काम आवारा पशुओं की वजह से आए दिन होते हैं सड़कों पर हादसे मामला पहुंच गया था सुप्रीम कोर्ट

अब सरकार ने ले लिया सख्त निर्णय

जिस आवारा पशुओं को लेकर अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने मानसून सत्र (Monsoon session) में कसा था सरकार पर तंज अब राजनीति का यह मुद्दा हो जाएगा खत्म उत्तर प्रदेश (UP) की राजधानी लखनऊ (Lucknow) में अब सड़कों पर सांड और आवारा पशुओं को देखते ही एसडीएम साहब फौरन फोटो क्लिक करने में जुट जाएंगे। जी, हां। सही सुना आपने। आइए जानते हैं क्या है मुद्दा।

आवारा पशुओं की समस्या से राहत दिलाने के लिए योगी सरकार ने कमर कस ली है। इसी कड़ी में अफसरों एक खास जिम्मेदारी सौंपी गई है।अधिकारी अब रात 8 बजे से लेकर 11 बजे तक आवारा पशुओं की तलाश करेंगे। प्रदेश की राजधानी लखनऊ (Lucknow में डीएम ने एसडीएम, बीडीओ समेत अन्य अधिकारियों की ड्यूटी लगा दी है। ड्यूटी के दौरान ये अधिकारी सांड, गाय, बैल, लावारिस बछड़ों की फोटो खींचकर तुरंत सीएमओ को भेंजेगे। फोटो के आधार पर कैटल कैचिंग दस्ते मवेशियों की धर पकड़ करेंगे। इसके बाद मवेशियों को गोआश्रय स्थल ले जाया जाएगा।

editor

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *