उत्तरप्रदेशकरिअर

आगरा के थाना कमलानगर में आईएएस अफसर के करोड़पति पिता पहुंचे वृद्धाश्रम, कहा घर में नहीं मिलता सम्मान

आगरा। आगरा के थाना कमलानगर में एक बुजुर्ग अपने घर में सम्मान न मिलने के कारण, अपना बोरिया बिस्तर लेकर वृद्धाश्रम पहुंचे और कहा कि उनका एक बेटा आईएएस है और दूसरा बिज़नेसमैन, फिर भी सम्मान नहीं मिलता।

आगरा के थाना कमला नगर क्षेत्र में रहने वाले 78 वर्षीय बुजुर्ग बैंक से रिटायर्ड हैं। उनका बड़ा बेटा आईएएस है। करोड़ों की कोठी और बेशुमार संपत्ति है, लेकिन कमी है तो सिर्फ सम्मान की  उनका कहना है कि पत्नी इस उम्र में भी मोबाइल पर बिजी रहती है, कुछ बोलो तो झगड़ा करती है।  छोटा बेटा पैसे लेकर अलग हो गया। बड़ा बेटा आईएएस है, जब कभी घर आता है तो अपमानित करता है। अब मुझे उस घर में नहीं रहना। मैं यहीं रहना चाहता हूं।

दरअसल,शनिवार को एक 78 वर्षीय पिता जब ब्रांडेड कपड़े पहने और हाथों में लगेज लिए सिकंदरा स्थित रामलाल वृद्धाश्रम पहुंचे, उनको देख वृद्धाश्रम के कर्मचारियों ने जब पूछा कि किससे मिलना है, तो उन्होंने कहा कि वह किसी से मिलने नही, बल्कि खुद यहां रहने आए है, और फिर इतना कहकर रोना शुरू कर दिया। बुजुर्ग पिता न बताया कि मेरे घर में ही मुझे अपमानित किया जाता है। पत्नी घंटों तक फोन पर बातें करती रही है। मेरा एक बेटा आईएएस है, दूसरा बेटा व्यापारी है। एक बेटी है। करोड़ो रुपए की कोठी है, कई सम्पत्तियां है, लेकिन उसके बाद भी सम्मान नहीं मिलता, कोई मुझसे ठीक से बात तक नहीं करता।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button